NEET Result 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज बुधवार 05 जून 2019 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। पहले रिजल्‍ट 04 जून को घोषित होने की खबर सामने आई थी मगर उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने देर शाम indianexpress को बताया कि NEET परीक्षा के परिणाम 05 जून को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट दोपहर 02 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। चंडीगढ़ में 73.24 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। वहीं, नगालैंड में सबसे कम 34.52 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की।

NEET Result 2019: Check Your Score Here

NEET परीक्षा इस वर्ष 05 मई 2019 को देश भर के 156 शहरों में आयोजित की गई थी जिसमें 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। ओडिशा राज्‍य के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए चक्रवात फानी के कारण मची तबाही को ध्‍यान में रखते हुए परीक्षा 20 मई को स्थगित कर दी गई थी। इन छात्रों के अतिरिक्‍त कई छात्र ऐसे भी थे जिनकी ट्रेन देरी के कारण NEET परीक्षा छूट गई थी। इन छात्रों को भी 20 मई को दोबारा आयोजित परीक्षा शामिल होने का मौका दिया गया था। यहां क्लिक करके जानिए कि देश में किन किन विभागों में कौन से पद पर आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

Live Blog

Highlights

    23:35 (IST)05 Jun 2019
    नगालैंड में सबसे कम उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की

    चंडीगढ़ में 73.24 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। नगालैंड में सबसे कम 34.52 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की।

    23:14 (IST)05 Jun 2019
    जानिए, किसे मिली दूसरी रैंक

    ऑल इंडिया में दिल्ली के भाविक बंसल ने दूसरी रैंक हासिल की है। वहीं, दिल्ली के कुल 74.92% फीसदी स्टूडेंट्स ने नीट में क्वालीफाई किया है।

    22:52 (IST)05 Jun 2019
    8 लाख छात्रों ने मारी बाजी

    परीक्षा के लिए कुल 7,97,042 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में क्‍वालिफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए, यह 40 प्रतिशत है। अनारक्षित वर्ग से, कुल 704335 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    22:09 (IST)05 Jun 2019
    156 शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा

    NEET 2019 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित कराता है। यह पांच मई और 20 मई तक आयोजित हुई थीं। NEET परीक्षा देशभर के 156 शहरों में आयोजित की गई थी जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

    21:13 (IST)05 Jun 2019
    उम्मीदवारों को सलाह

    उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के विवरण के लिए संबंधित परामर्शदाता अधिकारियों और संस्थानों के संपर्क में रहें।

    20:34 (IST)05 Jun 2019
    इतने छात्र हुए हैं परीक्षा में शामिल

    मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में कुल 15,19,375 उम्मीदवार पंजीकृत हुए, जिनमें से 14,10,754 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

    20:05 (IST)05 Jun 2019
    रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करता था नीट टॉपर

    राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.99  प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है। नलिन ने बताया कि वह रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करता था।

    19:10 (IST)05 Jun 2019
    क्वॉलिफाई करने के लिए चाहिए थे इतने प्रतिशत अंक की थी जरूरत

    इस परीक्षा में कुल 7,97,042 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, इनमें सामान्य वर्ग के कुल 7,04,335 कैंडिडेट्स हैं। बता दें कि परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के आवेदक के लिए 40 प्रतिशत मानक है।

    18:11 (IST)05 Jun 2019
    करीब 08 लाख छात्रों ने मारी बाजी

    परीक्षा के लिए कुल 7,97,042 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में क्‍वालिफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए, यह 40 प्रतिशत है। अनारक्षित वर्ग से, कुल 704335 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    16:22 (IST)05 Jun 2019
    दिल्ली के कुल 74.92% फीसदी स्टूडेंट्स पास, ऑल इंडिया में दूसरी रैंक

    दिल्ली के कुल 74.92% फीसदी स्टूडेंट्स ने नीट में क्वालीफाई किया है। वहीं ऑल इंडिया में दिल्ली के भाविक बंसल ने दूसरी रैंक हासिल की है।

    15:26 (IST)05 Jun 2019
    यहां देखें काउंसलिंग की जानकारी

    काउंसलिंग की जानकारी और पूरा विवरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। NEET की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन के परिशिष्ट- IV में राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का विवरण दिया गया है। काउंसलिंग, संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने दायरे में मेडिकल कॉलेजों / डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रचलित नियमों और मानदंडों के अधीन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के विवरण के लिए संबंधित परामर्शदाता अधिकारियों और संस्थानों के संपर्क में रहें।

    15:15 (IST)05 Jun 2019
    NTA ने उम्‍मीदवारों को बताए थे सभी जरूरी नियम

    उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को परीक्षा के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए, उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर विभिन्न संदेश (SMS) भेजे गए थे। 03 मई 2019 को "Important Advisory for National Eligibility cum Entrance Test (NEET)-UG 2019" ऐप्‍प डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को SMS भी भेजा गया था।

    15:09 (IST)05 Jun 2019
    इस आधार पर तैयार किया गया है रिजल्‍ट

    NEET-UG, 2019 का परिणाम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों के आधार पर और उम्मीदवारों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्रों में प्रस्तुत की गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है।

    15:00 (IST)05 Jun 2019
    मिलिए NEET 2019 परीक्षा के टॉपर्स से

    राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है वहीं तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ लड़कियों में पहले और ऑल इंडिया रैंक 7 पर रहीं।

    14:56 (IST)05 Jun 2019
    क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए ये है जरूरी सूचना

    योग्य उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि उन्हें एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संबंधित काउंसलिंग अथॉरिटीज डीजीएचएस, राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय आदि के साथ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

    14:48 (IST)05 Jun 2019
    ये रहा है विभिन्‍न राज्‍यों का कट-ऑफ

    अधिकांश राज्यों की कट ऑफ पिछले वर्ष के समान रही है। इसमें केरल शामिल है जिसमें 2018 में कट-ऑफ 66.74 थी और 2019 में 66.59 रही है। बिहार में 2019 में 57.61 और 2018 में 60.15 के साथ लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल NEET की टॉपर कल्पना कुमारी बिहार से थीं।

    14:45 (IST)05 Jun 2019
    इतने छात्र हुए हैं पास

    1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने NEET 2019 मिस कर दी। परीक्षा के लिए कुल 15,19,375 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे, जिसमें से 14,10,755 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 14.10 लाख उम्मीदवारों में से, 7.97 लाख मेडिकल-डेंटल प्रवेश परीक्षा पास कर सके हैं।

    14:38 (IST)05 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार फौरन ntaneet.nic.in पर जाएं और अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    14:12 (IST)05 Jun 2019
    यहां देखें रिजल्‍ट की सारी अपडेट्स

    रिजल्‍ट फौरन चेक करने के लिए और रिजल्‍ट की हर ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    14:10 (IST)05 Jun 2019
    रिजल्‍ट हुआ जारी, नलिन खंडेलवाल को मिली AIR 1

    NEET 2019 परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दिया है। नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्‍त हुई है।

    13:51 (IST)05 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी, ये रहा डायरेक्‍ट लिंक

    NEET 2019 परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट तुरंत चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट करें।

    12:58 (IST)05 Jun 2019
    इतने छात्रों के लिए दोबारा आयोजित की गई थी परीक्षा

    ओडिशा के छात्रों के लिए या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, चक्रवात फानी के कारण परीक्षा को 20 मई को स्थगित कर दिया गया था। ट्रेन देरी के कारण NEET परीक्षा से चूकने वाले कर्नाटक के कई छात्रों को 20 मई को दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था।

    12:28 (IST)05 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें आंसर की

    फाइनल आंसर की डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।

    12:20 (IST)05 Jun 2019
    कुछ ही देर में चेक करें रिजल्‍ट

    NTA NEET 2019 परीक्षा के रिजल्‍ट कुछ ही देर में जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्‍ट के ताजा अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

    12:13 (IST)05 Jun 2019
    यहां चेक करें फाइनल आंसर की

    परीक्षा की अंतिम उत्‍तर कुंजी चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करें
    NTA NEET Final Answer Key 2019

    12:03 (IST)05 Jun 2019
    बोर्ड सचिव ने दी है ये जानकारी

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा के परिणाम आज ही घोषित करेगी। उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने indianexpress को बताया कि NEET परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    11:35 (IST)05 Jun 2019
    NEET उत्तर कुंजी 2019 कैसे डाउनलोड करें

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: अब होमपेज पर डाउनलोड आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 4: उत्तर कुंजी के साथ एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
    स्‍टेप 5: डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

    11:10 (IST)05 Jun 2019
    अंतिम उत्‍तर कुंजी हुई जारी, ntaneet.nic.in पर करें चेक

    NTA ने NEET 2019 परीक्षा की अंतिम उत्‍तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है। छात्र फौरन ntaneet.nic.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड करें।

    10:46 (IST)05 Jun 2019
    11 बजे जारी होंगे रिजल्‍ट, तकनीकी खामियों के चलते हुई देरी

    तकनीकी गड़बडि़यों के च‍लते रिजल्‍ट जारी होने में देरी हुई है और अब रिजल्‍ट 11 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध हो जाएंगे।

    10:34 (IST)05 Jun 2019
    परीक्षा सेंटर पर घटी थी यह एक खास घटना

    परीक्षा सेंटर अपनी लापरवाही के चलते एक छात्र बगैर फोटोग्राफ के पहुंच गया और परीक्षा के नियमानुसार इंविजिलेटर ने उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया। एक पुलिस कांस्टेबल की समय पर मदद ने एक छात्र को NEET परीक्षा में सम्मिलित होने में मदद की। NEET परीक्षा केंद्र, नेशनल मॉडल स्कूल में सुरक्षा ड्यूटी पर कांस्टेबल पी. सरवनकुमार ने देखा कि एक छात्र असहाय दिख रहा था और भटक रहा था। पूछताछ पर, छात्र ने कांस्टेबल से कहा कि वह अपनी तस्वीर लाना भूल गया है जिसके बिना कोई परीक्षा नहीं दे सकता। स्थिति को समझते हुए, सरवनकुमार ने अपनी जेब से 40 रुपये लिए और उसे छात्र को सौंप दिए ताकि वह वह तस्वीर ले सके जो उसने अंततः ली और परीक्षा में भाग लिया। पुलिसकर्मी के इस मदद ने परीक्षा स्थल पर सभी ने सराहना की और पीटीआई ने इस खबर को रिपोर्ट किया।

    10:20 (IST)05 Jun 2019
    इतने छात्र हुए हैं परीक्षा में शामिल

    मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में कुल 15,19,375 उम्मीदवार पंजीकृत हुए, जिनमें से 14,10,754 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

    10:02 (IST)05 Jun 2019
    ये था पिछले वर्ष का कट-ऑफ

    पिछले साल, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 691-119, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 118-96, अनुसूचित वर्ग और अनुसूचित जनजाति के लिए 118-96 रहा था। अनुमान है कि इस बार कट-ऑफ पिछली बार से ज्‍यादा रहेगा।

    09:56 (IST)05 Jun 2019
    पिछले वर्ष विवादों में घिरी थीं NEET परीक्षा

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर 2018 के राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में "घोर अनियमितता" का आरोप लगाया। ममता ने लिखा कि बंगाली छात्रों को उनकी भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए थे। उन्‍होनें लिखा, “कई प्रश्न पत्रों की फोटोकॉपी प्रदान की गई थी, जबकि कई छात्रों को एक ही कोड के प्रश्‍नपत्र दिए गए। कई मामलों में, सवालों की फोटोकॉपी खराब थीं। यह भी बताया गया है कि कई छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी के प्रश्न पत्र का उपयोग करके उत्तर लिखने के लिए मजबूर किया गया था।"

    09:40 (IST)05 Jun 2019
    सुबह 10 बजे जारी होंगे रिजल्‍ट

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) बुधवार 5 जून को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा के परिणाम घोषित करेगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    09:25 (IST)05 Jun 2019
    इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: 'Download Result' लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: अपनी पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें।
    स्‍टेप 4: आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।