Central Board of Secondary Education (CBSE) ने NEET UG 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET UG 2018 में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना की AIR 1 है। कल्पना कुमारी के फिजिक्स में 180 में से 171 नंबर आए हैं। केमिस्ट्री में 180 में से 160 नंबर आए हैं। वहीं बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर आए हैं। इस तरह 720 में से कल्पना के 691 नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे हैं। रोहन के 690 नंबर आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली के हिमांशु शर्मा रहे हैं। हिमांशु के भी 690 नंबर आए हैं। दिल्ली के ही आरुष धमीजा चौथे नंबर पर रहे हैं। आरुष के 686 नंबर आए हैं।

पांचवे नंबर पर राजस्थान के प्रिंस चौधरी रहे हैं। प्रिंस के भी 686 नंबर आए हैं। छठे नंबर पर वरुण रहे हैं, वरुण के राज्य के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वरुण ने 685 नंबर आए हैं। सातवें नंबर पर अग्रवाल कृष्ण आशीष रहे हैं। महाराष्ट्र के आशीष के भी 685 नंबर आए हैं। अंकादाला अनिरुद्ध बाबू के 680 नंबर के साथ आठवें नंबर पर आए हैं। अनिरुद्ध आंध्र प्रदेश के हैं। नौवें नंबर पर माधवन गुप्ता है। पंजाब के माधवन के 680 नंबर आए हैं। वहीं 10वां नंबर रमनीक कौर महल का है। रमनीक के भी 680 नंबर आए हैं।

ऐसे करें NEET 2018 Result चेक
– NEET 2018 Result देखने के लिए सबसे पहले http://www.cbseresults.nic.in या http://www.cbseneet.nic.in पर लॉगिन करें।
– अब यहां होम पेज पर NEET 2018 Result देखने के लिए लिंक दिखाई दे रहा होगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब नए पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि जरूरी डिटेल्स डाल दें।
– डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।