NEET Result 2018, नीट २०१८ रिजल्ट, CBSE NEET UG 2018 Result Updates from http://www.cbseneet.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: Central Board of Secondary Education, CBSE NEET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट NEET UG websit और CBSE results portal पर जारी किया गया है। इससे पहले रिजल्ट 6 जून को जारी किया जाने वाला था। स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट करके बताया कि अब रिजल्ट आज (4 जून) को जारी किया जाएगा। CBSE, NEET UG का एग्जाम MBBS और BDS के लिए आयोजित करता है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर आयोजित कराया जाता है। इसमें AIIMS, JIPMER को छोड़कर बाकी सभी संस्थानों में मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET का स्कोर मान्य होता है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कत कर रही है। इसलिए कैंडिडेट्स cbseresults.nic.in भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CBSE NEET 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजति की गई थी। देश भर में इसके 2255 सेंटर बनाए गए थे। कुल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। यह एक ऑफलाइन एग्जाम था। 25 मई को NEET 2018 के एग्जाम की आंसरी की जारी कर दी गई थी।
सीबीएसई नीट रिजल्ट 2018 LIVE UPDATES
Highlights
ये कल्पना कुमारी हैं। ये NEET 2018 की टॉपर हैं। कल्पना के 720 में से 691 नंबर आए हैं। कल्पना की AIR नंबर 1 है।
NEET UG 2018 में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना कुमारी के फिजिक्स में 180 में से 171 नंबर आए हैं। केमिस्ट्री में 180 में से 160 नंबर आए हैं। वहीं बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर आए हैं। इस तरह 720 में से कल्पना के 691 नंबर आए हैं।
UR: 50th percentile (691 - 119)
OBC: 40th percentile (118 - 96)
SC: 40th percentile (118 - 96)
ST: 40th percentile (118 - 96)
UR-PH: 45th percentile (118 - 107)
OBC-PH: 40th percentile (106 - 96)
SC-PH: 40th percentile (106 - 96)
ST-PH: 40th percentile (106-96)
इस साल बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए थे। इस बार आयु सीमा में बदलाव किया गया था, जिसके अनुसार 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा देने के प्रयासों पर लगी लिमिट हटाई गई। AYUSH कोर्स में भी नीट के लिए जरिए एडमिशन होगा। उम्मीदवारों को उर्दू में भी पेपर दिया गया। दिव्यांग उम्मीदवारों के आरक्षण में इजाफा किया गया गया।
पिछले साल पंजाब के नवदीप सिंह ने NEET में टॉप किया था। नवदीप को 697 नंबर आए थे। पिछले साल कुल 6,11,539 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया था। पिछले साल NEET का एग्जाम 7 मई को हुआ था।
छात्रों के मुताबिक भले ही फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था लेकिन बायो-केमेस्ट्री सेक्शन ठीक था। वहीं केमेस्ट्री को मुश्किल नहीं बल्कि लंबा बताया। जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया। कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे। छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को सबसे आसान बताया। वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे, लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान था।
एक एनजीओ ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। एनजीओ की ओर से कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया था कि अंग्रेजी के मूल प्रश्नपत्र का दूसरी भाषा में जो अनुवाद हुआ है,उसमे बहुत सारी खामियां है, लिहाजा ये परीक्षा रद्द होनी चाहिए।
लगभग 150 शहरों में आयोजित हुए इन परीक्षाओं में इस साल 13.36 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। जिसके लिए 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।
NEET UG Result 2018 जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कत कर रही है। इसलिए कैंडिडेट्स cbseresults.nic.in भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
HRD मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी ने कनफर्म किया है कि NEET Result 2018 दिन में 2 बजे जारी किया जाएगा।
नीट रिजल्ट 2018 को सीबीएसई नीट की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। बता दें सीबीएसई ने देशभर के एग्जाम सेंटर्स में 6 मई को नेशनल लेवल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम या NEET Exam 2018 का आयोजन करवाया था।
नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक NEET UG Result 2018 दिन में 2 बजे तक जारी किया जा सकता है।
सफल उम्मीदवारों की सूची डीजीएचएस (मेडिकल एग्जामिनेशन सेल) मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर को भेजी जाएगी। इस लिस्ट को भेजने का मकसद ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा की सीटों का अलॉटमेंट है।
पिछले साल की कटऑफ की बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग परसेंटेज 50% था। वहीं क्वालीफाइंग परसेंटाइल के मुताबिक क्वालीफाइंग स्कोर 720 में से 131 था। ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग स्कोर 107 था। वहीं क्वालीफाइंग परसेंटेज 40 फीसदी था। दिव्यांगों के लिए क्वालीफाइंग स्कोर 118 था।
जिन केंडिडेट्स नए ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीट्स के लिए क्वालीफाई किया है उनकी लिस्ट सीबीएसई जारी करेगा। यह लिस्ट सीबीएसई NEET 2018 में स्टूडेंट्स द्वारा किए गए स्कोर के मुताबिक जारी की जाएगी।