NEET PG Result 2019, NBA NEET PG Results 2019: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (एनबीई) ने गुरुवार (31 जनवरी, 2019) को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी 2019 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ntaboard.edu.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। बोर्ड की विज्ञप्ति के मुताबिक, अनारक्षित श्रेणी के लिए 1200 अंकों में कुल 340 नंबरों की कट-ऑफ गई है। वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए कट-ऑफ 295 पहुंची है, जबकि दिव्यांगों के लिए 317 अंक कट-ऑफ रही।

अभ्यर्थी nbe.edu.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन ये छह फरवरी, 2019 तक ही उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे इससे पहले ही अपना परिणाम डाउनलोड कर लें। छह फरवरी के बाद संबंधित लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऐसे डाउनलोड करें
NEET PG 2019 का परीक्षाफलः

1- बोर्ड की आधिकारिक साइट- natboard.edu.in खोलें।

2- होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में ‘नीट पीजी’ का विकल्प चुनें।

3- नया पेज खुलकर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉग इन करें।

4- जानकारी मुहैया कराने के बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा।

5- आगे के लिए आप रिजल्ट का प्रिंट निकाल सकते हैं, जबकि उसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर के भी रखा जा सकता है।

नीट पीजी की परीक्षा छह जनवरी को हुई थी, जिसमें लगभग 1,48,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा कुल 165 शहरों में हुई थी। एनबीई नीट पीजी की परीक्षा डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस) और देश के सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पीजी के विभिन्न कोर्सों के लिए कराई जाती है।