मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग 2025 के पहले चरण का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 22 नवंबर 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि लगती है, वे आज ही दिन के अंत तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस चरण में कुल 26,889 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
इस वर्ष NEET PG 2025 में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 1,28,116 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए।
कॉलेज रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि
चयनित उम्मीदवारों को 23 से 27 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन और सीट की पुष्टि के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर से शुरू होगी।
ऐसे देखें NEET PG 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. स्क्रीन पर खुलने वाली PDF में चयनित उम्मीदवारों की सूची दिखाई देगी।
स्टेप 4. अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
स्टेप 5. भविष्य के उपयोग के लिए पेज को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट
NEET PG 2025 एडमिट कार्ड
NEET PG 2025 रैंक कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो (4 प्रतियां)
वेरिफाइड स्लिप और सीट अलॉटमेंट लेटर
अंतिम MBBS/BDS मार्कशीट
MBBS/BDS डिग्री या प्रोविजनल डिग्री
स्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
डोमिसाइल प्रमाणपत्र
NEET PG 2025 काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
NEET PG Counselling 2025 Round 1 Seat Allotment Result Direct Link
