NEET 2019: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET) 2019 के पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद जारी किया गया सीट अलॉटमेंट का रिजल्‍ट रद्द कर दिया है। इस संबंध में MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। जारी सूचना के अनुसार नया रिजल्‍ट जल्‍द जारी किया जाएगा। फिलहाल जारी प्रोविजनल रिजल्‍ट को MCC ने वापस ले लिया है।

कमेटी ने क्‍यों किया रिजल्‍ट वापस लेने का फैसला?
वेबसाइट पर जारी सूचना में इस फैसले का कारण भी बताया गया है। सूचना के अनुसार, रितिका बनाम MCI के मामले में ESIC के अंतर्गत इंश्‍योर्ड उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इसके चलते पूरे रिजल्‍ट को फिर से रीफ्रेश करने के बाद दोबारा जारी किया जाएगा। इसके साथ ही MCC नीट काउंसलिंग के आगे की प्रक्रिया के लिए नया शिड्यूल भी फिर से जारी करेगा।

MCI ने 01 जुलाई 2019 को MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए NEET के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्‍ट जारी किया था। इसके संबंध में प्रोविजनल रिजल्‍ट की लिंक भी MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी जो अब वेबसाइट से हटा ली गई है।
वेबसाइट पर जारी की गई आधिकारिक सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें