सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (NEET) को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं के नए सिरे से सुनने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि सब कुछ अब खत्म हो गया है, यहां तक कि समीक्षा याचिकाएं भी खारिज कर दी गई हैं। कुछ याचिकाओं में बिहार बाढ़ का हवाला दिया गया था, जबकि कुछ में कोविड -19 और लॉकडाउन की बात कही गई थी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बैठने में मदद के लिए अधिकारी सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

नीट 2020 के लिए आवेदन करने वालों के पास अब एग्जाम देने के लिए कुछ दिनों का वक्त बचा है। जेईई मेन्स 2020 एग्जाम खत्म हो चुके हैं। वह एग्जाम अच्छी तरह से पूरे हुए और उनमें स्टूडेंट्स की उपस्थिति भी काफी रही। कोरोना वायरस को देखते हुए एनटीए ने इस बार एग्जाम के लिए खास प्रबंध किए हैं। करीब 16 लाख छात्रों ने NEET 2020 एग्‍जाम के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवारों को अपने पास का परीक्षा केंद्र चुनने के लिए कई विकल्प दिए गए थे। एनटीए का दावा है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी लगभग दोगुना बढ़ा दी गई है।

NEET 2020 Exam Live Updates: Check Here Detail

प्रत्येक उम्मीदवार को सेल्‍फ डिक्‍लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्‍जाम सेंटर पर दिखाना होगा जिसमें कहा गया हो कि उनमें कोई COVID19 के लक्षण नहीं हैं और वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए हैं। केवल उन्हीं परीक्षा केंद्रों को जो परीक्षा आयोजित कराने की अनुमित दी जाएगी जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं। NTA ने 13 करोड़ रुपए के खर्च से 10 लाख मास्‍क, 6 हजार सेनिटाइज़र, डिसिफेंक्‍टेंट लिक्विड, स्‍पॉन्‍ज आदि का इंतजाम किया है।

JEE Main, NEET 2020 Latest News: Check here

Live Blog

Highlights

    10:10 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: COVID-19 के कारण एंट्री से पहले दिखेगी ये चीजें

    उम्मीदवारों को हर समय एक दूसरे से कम से कम छह फीट की जगह बनाए रखने की आवश्यकता होती है।परीक्षा केंद्र के बाहर लाइन मैनेजर / रस्सियों और फर्श के निशान की व्यवस्था की जाएगी।

    09:46 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Admit Card Live Updates: JEE Advanced के लिए संशोधित ब्रोशर जारी

    IIT दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर JEE Advanced 2020 के लिए संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक जारी रहेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    09:13 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: क्‍लासेज़ के भीतर रहेगी सोशल डिस्‍टेंसिंग

    परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जहां परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी है, वहीं छात्रों को कमरे के भीतर उचित दूरी पर बैठने की व्‍यवस्‍था भी सुनिश्चित की है।

    08:45 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: समय से पहुंचना होगा जरूरी

    उम्‍मीदवारों को समय से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा। जो उम्‍मीदवार देरी से एग्‍जाम सेंटर पहुंचेंगे उन्‍हें एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्टिंग टाइम पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।

    08:10 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: NTA ने तैयार कर लिए हैं 10 लाख मास्‍क

    परीक्षाएं पूरी सावधानी से आयोजित करने के लिए एजेंसी एग्‍जाम के दौरान छात्रों को सेनिटाइज़र और मास्‍क भी देगी। इसके लिए एजेंसी ने 10 लाख मास्‍क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइज़र तैयार कर लिया है। यह सब एग्‍जाम सेंटर पर ही छात्रों को मुफ्त में दिए जाएंगे।

    07:44 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: 13 करोड़ के खर्चे से हुई तैयारी

    NTA ने 13 करो़ड़ रुपए के खर्च से 10 लाख मास्‍क, 6 हजार सेनिटाइज़र, डिसिफेंक्‍टेंट लिक्विड, स्‍पॉन्‍ज आदि का इंतेजाम किया है। परीक्षाएं सिंतबर माह में होनी है जिनकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

    07:21 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: 4 हजार से ज्‍यादा छात्रों ने की थी भूख हड़ताल

    NEET और JEE सहित विभिन्न परीक्षाओं को COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित करने की मांग को लेकर 4,000 से अधिक छात्रों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की थी। छात्रों ने CBSE के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम भी रद्द करने की मांग उठाई है।

    07:05 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किया था विरोध

    छात्रों का यह भूख हड़ताल उसी दिन हुआ जब राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को छात्रों के 'मन की बात' सुननी चाहिए और "एक स्वीकार्य समाधान" पर पहुंचना चाहिए और उनकी पार्टी ने मांग की है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) टाल दी जाए।

    06:53 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: बीते हफ्ते कई राजनेता हुए हैं विरोध में शामिल

    बीते हफ्ते में कई राजनेता, छात्र संघ और बड़ी हस्तियों ने परीक्षा स्‍थगित करने की मांग की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह मांग उठाई थी जिसके बाद बंगाल के मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, ओडि़शा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक और यहां तक की एनवॉयरमेंट एक्टिविस्‍ट ग्रेटा थनबर्ग भी परीक्षा स्‍थगित करने का समर्थन कर चुकी हैं। परीक्षाएं अब शुरू हो गई हैं और सितंबर माह में ही पूरी हो जाएंगी।

    06:40 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य के सवाल पर एजुकेशन सेक्रेटी ने कहा ये

    कोरोना संक्रमण के बीच छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य के जोखिम की बात पर अमित खरे ने कहा, “पहली बात, ये तर्क सर्वोच्च न्यायालय के सामने पहले ही दिए जा चुके हैं, जिसके बाद याचिका को खारिज कर दिया गया है। कुछ छात्रों ने स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में तर्क दिया है, जबकि ऐसे अन्य लोग भी हैं जो पूछ रहे हैं कि उन्हें अपने कैरियर को जोखिम में क्यों डालना चाहिए। इन छात्रों ने एक वर्ष का गैप लिया है और 18 महीने से तैयारी कर रहे हैं। क्या होगा उनके साथ? शिक्षा विभाग को उन छात्रों के बीच संतुलन रखना होगा जो परीक्षा चाहते हैं और जो नहीं करते हैं। हमे छात्रों के समग्र हित को देखना होगा।”

    06:27 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: छात्रों को देना होगा सेल्‍फ डिक्‍लेरेशन सर्टिफिकेट

    प्रत्येक उम्मीदवार को सेल्‍फ डिक्‍लेरेशन सर्टिफिकेट भी एग्‍जाम सेंटर पर दिखाना होगा जिसमें कहा गया हो कि उनमें कोई COVID19 के लक्षण नहीं हैं और वे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए हैं।

    06:13 (IST)10 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: छात्रों को मिला है पसंद का एग्‍जाम सेंटर

    NTA ने जारी सूचना में कहा है कि छात्रों को आने जाने की परेशानी से बचाने के लिए 99 प्रतिशत छात्रों को उनकी पहली पसंद का एग्‍जाम सेंटर दिया गया है। जिसका अर्थ है कि छात्र अपने घर के पास स्थित एग्‍जाम सेंटर पर एग्‍जाम दे सकेंगे।

    22:30 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: कोलकाता में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेंगी कुल 66 ट्रेनें

    कोलकाता में, 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक नोआपारा के दो टर्मिनल स्टेशनों और कवि सुभाष से चलाई जाएंगी। इस दौरान कुल 66 ट्रेनें, 33 प्रत्येक अप और डाउन दिशाओं में चलेंगी।

    22:10 (IST)09 Sep 2020
    जेईई मेन, नीट और फाइनल ईयर एग्जाम को लेकर ममता बनर्जी ने कही थी ये बातें

    जेईई मेन, नीट और फाइनल ईयर एग्जाम को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य ने सभी व्यवस्थाएं की हैं लेकिन अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने केंद्र पर आकांक्षाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “छात्रों ने केंद्र से कुछ हफ्तों के लिए परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके अनुरोध को ठुकरा दिया गया। देश भर में छात्रों के करियर को नष्ट करने का अधिकार किसने दिया है? वे इतने अडिग क्यों हैं? ”

    21:26 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: छात्रों के लिए विशेष बसें

    उत्तराखंड सरकार जिला मुख्यालय से लेकर परीक्षा केंद्रों तक हर जिले में परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसें चला रही है। वर्तमान में, दो बसें 13 जिलों में चलेंगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर सेवा को बढ़ाया जा सकता है। उत्तराखंड में इस वर्ष जेईई के लिए 13,000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।

    20:40 (IST)09 Sep 2020
    कोलकाता सरकार ने लिया फैसला

    पश्चिम बंगाल सरकार ने, कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों से NEET 2020 के परीक्षार्थियों के लिए विशेष सेवा का अनुरोध किया था, जिसे कोलकाता मेट्रो विभाग ने मान लिया है। अब 13 सितंबर को नीट 2020 की परीक्षा देने वाले छात्रों को राज्य में मेट्रो सेवा मिल सकेगी।

    20:07 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए तैयार है कोलकाता की मेट्रो

    एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कई हजार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के अभ्यर्थियों की यात्रा में आसानी के लिए कोलकाता में मेट्रो रेलवे ने 13 सितंबर को विशेष सेवाएं संचालित करने का फैसला किया है। मेट्रो रेलवे की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि यह सेवा विशेष रूप से मेडिकल प्रवेश परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए होगी।

    19:34 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: वकील शोएब आलम ने कहा...

    एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील शोएब आलम ने कहा कि उनकी दलील राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की सलाह के खिलाफ है जो परीक्षा आयोजित करती है।

    18:38 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: वकील ने कंटेनमेंट जोन से आने वाले छात्रों के लिए किया सवाल

    याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने कहा कि, 'कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। वे कैसे परीक्षा दे सकते हैं।'

    18:10 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: पहले 17 अगस्त, फिर 4 और 9 सितंबर को याचिका खारिज

    शीर्ष अदालत ने 4 सितंबर को याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें छह विपक्षी शासित राज्यों के मंत्रियों द्वारा दायर की गई थी, जिसमें 17 अगस्त के अपने आदेश की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसमें NEET और JEE परीक्षा आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया गया था।

    17:37 (IST)09 Sep 2020
    जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा...

    सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2020 को स्थगित करने की मांग वाली नई याचिकाओं को एंटरटेन करने से मना करते हुए जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, 'अब सब कुछ खत्म हो गया है।'

    17:17 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: इससे पहले 17 अगस्त को खारिज हुई थी याचिका

    सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2020 को स्थगित करने की मांग वाली नई याचिकाओं के एक बैच को सुनने से इनकार कर दिया। इससे पहले, 17 अगस्त को न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया था।

    16:40 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: तय समय पर होगी परीक्षा

    नीट 2020 की परीक्षा तय समय पर ही होगी। जिसके लिए आवेदन करने वालों के पास अब एग्जाम देने के लिए कुछ दिनों का वक्त बचा है। जेईई मेन्स 2020 एग्जाम खत्म हो चुके हैं।

    15:51 (IST)09 Sep 2020
    बिहार बाढ़ और कोरोनावायरस का दिया था हवाला, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

    कुछ याचिकाओं में बिहार बाढ़ का हवाला दिया गया था, जबकि कुछ में कोविड -19 और लॉकडाउन की बात कही गई थी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बैठने में मदद के लिए अधिकारी सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

    15:20 (IST)09 Sep 2020
    आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अब सब कुछ खत्म हो गया

    सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि सब कुछ अब खत्म हो गया है, यहां तक कि समीक्षा याचिकाएं भी खारिज कर दी गई हैं।

    15:05 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (NEET) को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं के नए सिरे से सुनने से इनकार कर दिया।

    14:15 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: छात्रों को मिला है पसंद का एग्‍जाम सेंटर

    NTA ने जारी सूचना में कहा है कि छात्रों को आने जाने की परेशानी से बचाने के लिए 99 प्रतिशत छात्रों को उनकी पहली पसंद का एग्‍जाम सेंटर दिया गया है। जिसका अर्थ है कि छात्र अपने घर के पास स्थित एग्‍जाम सेंटर पर एग्‍जाम दे सकेंगे।

    13:25 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: NTA का परीक्षा को लेकर डीटेल्‍ड सेफ्टी प्‍लान

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट -यूजी और जेईई मेन 2020 परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड सेफ्टी प्लान जारी किया है। यूनियन गवर्नमेंट ने तमाम विरोधों के बावजूद यह साफ किया है कि न तो जेईई मेन परीक्षा 2020 और न ही नीट परीक्षा 2020 किसी भी कीमत पर स्थगित होगी।

    13:01 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: इतने छात्रों ने चेंज किया अपना एग्‍जाम सेंटर

    NEET 2020 के लिए छात्रों को अपने एग्‍जाम सेंटर में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति दी गई थी। कुल 95,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा शहर में बदलाव के लिए आवेदन किया था और उनमें से 99 प्रतिशत को उनकी पहली च्‍वाइस का शहर दिया गया है

    12:40 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: विदेशी छात्रों को है भारत आने की छूट

    जस्टिस एल नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और एस रवींद्र भट की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि विदेशी छात्रों को परीक्षा देने के लिए वंदे भारत मिशन की उड़ानों में भारत आने की अनुमति रहेगी।

    12:04 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Admit Card, ntaneet.nic.in Live Updates: इतने छात्रों को देना है NEET 2020 एग्‍जाम

    करीब 16 लाख छात्रों ने NEET 2020 एग्‍जाम के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवारों को अपने पास का परीक्षा केंद्र चुनने के लिए कई विकल्प दिए गए थे। एनटीए का दावा है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी लगभग दोगुना बढ़ा दी गई है।

    11:37 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: JEE Advanced के लिए संशोधित ब्रोशर जारी

    IIT दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर JEE Advanced 2020 के लिए संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक जारी रहेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    11:00 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: CLAT 2020 exam: कोरोना वायरस के कारण परीक्षा स्थगित

    नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) के कंसोर्टियम ने एक बार फिर CLAT 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी। स्थगित करने की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in या consortiumofnlus.ac.in पर दी गई थी।

    10:35 (IST)09 Sep 2020
    कंटेनमेंट जोन से बाहर परीक्षा केंद्रों पर ही होगी परीक्षा: स्वास्थ्य मंत्रालय

    केवल उन्हीं परीक्षा केंद्रों को जो परीक्षा आयोजित कराने की अनुमित दी जाएगी जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोविड के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षा आयोजित करते समय निवारक उपायों पर अपने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को फॉलो करने के लिए कहा है।

    09:54 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Admit Card, ntaneet.nic.in: कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह का है ये कहना

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "देश में हर दिन कोरोनोवायरस के 70,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इस स्थिति के बीच, NEET- JEE परीक्षा आयोजित की जा रही है। अगर छात्रों के साथ कुछ भी होता है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?"

    09:27 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Admit Card, ntaneet.nic.in: 4 हजार से ज्‍यादा छात्रों ने की थी भूख हड़ताल

    NEET और JEE सहित विभिन्न परीक्षाओं को COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित करने की मांग को लेकर 4,000 से अधिक छात्रों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की थी। छात्रों ने CBSE के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम भी रद्द करने की मांग उठाई है।

    09:04 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Admit Card, ntaneet.nic.in: संक्रमण से संदिग्‍ध छात्रों के लिए व्‍यवस्‍था

    यदि किसी छात्र का तापमान 37.4°C अथवा 99.4°F से अधिक है, तो उसे आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा। फ्रिस्किंग और दस्तावेज़ सत्यापन की सभी प्रक्रियाएं 15-20 मिनट की अवधि के बाद की जाएंगी। इस समय में उनका तापमान सामान्य हो सकता है, यदि नहीं तो उन्हें अलग कमरे में अकेले परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

    08:40 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Admit Card, ntaneet.nic.in: एग्‍जाम सेंटर्स के लिए निर्देश

    स्क्रीनिंग के समय या परीक्षा के दौरान किसी को भी आइसोलेट करने की भी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। इसके अलावा, पूरी सावधानी के साथ ही परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए तथा स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

    08:10 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: पहले दिन 65-70% ने दी थी जेईई मेन परीक्षा

    एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के पहले दिन में 65% से 70% की अपेक्षाकृत कम उपस्थिति देखी गई। पेपर 2 मंगलवार के लिए लगभग 1 लाख उम्मीदवारों के सामने आने की उम्मीद थी। बुधवार से, जेईई मेन पेपर 1 या बीई, बीटेक प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है।

    07:49 (IST)09 Sep 2020
    NEET 2020 Exam Live Updates: JEE Advanced के लिए रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से

    JIIT दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर JEE Advanced 2020 के लिए संशोधित ब्रोशर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक जारी रहेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।