NEET 2019 Result, NTA NEET UG Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने NEET 2019 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है। तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ लड़कियों में पहले और ऑल इंडिया रैंक 7 पर रहीं। परीक्षा के रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। वे सभी उम्मीदवार जो 05 जून और 20 जून को NEET 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NEET परीक्षा की आंसर की भी आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
NEET Result 2019: Check Your Score Here
NEET परीक्षा देशभर के 156 शहरों में आयोजित की गई थी जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। परीक्षा 05 जून को आयोजित की गई थी तथा ओडिशा राज्य में फानी तूफान से मची तबाही के चलते परीक्षा दोबारा 20 मई को आयोजित की गई थी। NEET Result 2019 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।


राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है।
छात्र आधिकारिक ntaneet.nic.in और nta.ac.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट का NEET अंतिम उत्तर कुंजी के साथ मिलान भी कर सकते हैं। आंसर की आज ही रिजल्ट से कुछ घंटे पहले ntaneet.nic.in पर जारी की गई है।
काउंसलिंग की जानकारी और पूरा विवरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। NEET की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन के परिशिष्ट- IV में राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का विवरण दिया गया है। काउंसलिंग, संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने दायरे में मेडिकल कॉलेजों / डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रचलित नियमों और मानदंडों के अधीन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के विवरण के लिए संबंधित परामर्शदाता अधिकारियों और संस्थानों के संपर्क में रहें।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार फौरन ntaneet.nic.in पर जाएं और अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
परीक्षा के लिए कुल 7,97,042 छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए, यह 40प्रतिशत है। अनारक्षित वर्ग से, कुल 704335 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
अधिकांश राज्यों की कट ऑफ पिछले वर्ष के समान रही है। इसमें केरल शामिल है जिसमें 2018 में कट-ऑफ 66.74 थी और 2019 में 66.59 रही है। बिहार में 2019 में 57.61 और 2018 में 60.15 के साथ लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल NEET की टॉपर कल्पना कुमारी बिहार से थीं।
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में राजस्थान है। यह पहली बार है जब NTA ने NEET परीक्षा आयोजित की है। छात्र आधिकारिक ntaneet.nic.in और nta.ac.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं।
तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ लड़कियों में पहले और ऑल इंडिया रैंक 7 पर रहीं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम आज 05 जून, 2019 को घोषित कर दिए हैं। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है।
NEET 2019 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट तुरंत चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट करें। छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।