NEET 2019 Result, NTA NEET UG Result 2019 LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने NEET 2019 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा के रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड भी बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो 05 जून और 20 जून को NEET 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर परीक्षा का रिजल्‍ट और अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। NEET परीक्षा के परिणाम दोपहर 02 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं। NEET परीक्षा देशभर के 156 शहरों में आयोजित की गई थी जिसके लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है।

NEET Result 2019 Live Updates: Check Here

छात्रों की संख्या पिछले साल 13 लाख से बढ़कर इस साल 15 लाख हो गई है। प्रतियोगिता में वृद्धि के साथ, आवेदकों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। NEET Result 2019 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए। यहां क्लिक करके जानिए कि देश में किन किन विभागों में कौन से पद पर आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

Live Blog

Highlights

    08:21 (IST)06 Jun 2019
    टॉपर्स ने NCERT की किताबों को बताया भगवत गीता

    विवेकानंद स्कूल के पासआउट भाविक बंसल ने अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्‍होनें कहा, "बोर्ड और एनईईटी के लिए पाठ्यक्रम समान है। प्रतियोगियों को NCERT की किताबों को अच्‍छे से पढ़ना चाहिए। ये भगवद गीता की तरह हैं।"

    08:09 (IST)06 Jun 2019
    दिल्‍ली के टॉपर हैं भाविक बंसल

    बीडीएस और एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। 720 में से 700 अंक पाने वाले बंसल दिल्ली के टॉपर भी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शीर्ष 10 में रहने की उम्मीद थी, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वह दूसरे स्थान पर आएंगे।

    07:52 (IST)06 Jun 2019
    ये है टॉपर्स का सक्‍सेस मंत्रा

    नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में दूसरे स्थान पर रहने वाले भाविक बंसल के लिए, YouTube पर स्टैंड-अप कॉमेडी देखना लंबे समय तक पढ़ाई करने के बाद सही डे-स्ट्रेस मंत्र था।

    23:56 (IST)05 Jun 2019
    शिक्षा मंत्री पोखरियाल और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दी छात्रों को बधाई

    मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टॉपर्स से बात की और उन्हें बधाई दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी।

    23:33 (IST)05 Jun 2019
    देखिए, अलग अलग राज्यों का कटऑफ

    अधिकांश राज्यों की कट ऑफ पिछले वर्ष के समान रही है। इसमें केरल शामिल है जिसमें 2018 में कट-ऑफ 66.74 थी और 2019 में 66.59 रही है। बिहार में 2019 में 57.61 और 2018 में 60.15 के साथ लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल NEET की टॉपर कल्पना कुमारी बिहार से थीं।

    22:54 (IST)05 Jun 2019
    NEET का रिजल्ट जारी, जानिए किसे मिली AIR 1 पोजीशन

    राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम आज 05 जून, 2019 को घोषित कर दिए हैं। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है।

    22:06 (IST)05 Jun 2019
    इस आधार पर तैयार किया गया है रिजल्‍ट

    NEET-UG, 2019 का परिणाम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों के आधार पर और उम्मीदवारों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्रों में प्रस्तुत की गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है।

    21:14 (IST)05 Jun 2019
    आंसर की का मिलना भी कर लें उम्मीदवार

    उम्मीदवार अपने रिजल्‍ट का NEET अंतिम उत्तर कुंजी के साथ मिलान भी कर सकते हैं। आंसर की आज ही रिजल्‍ट से कुछ घंटे पहले ntaneet.nic.in पर जारी की गई है।

    20:34 (IST)05 Jun 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार फौरन ntaneet.nic.in पर जाएं और अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    20:02 (IST)05 Jun 2019
    भाविक बंसल ने हासिल की दूसरी रैंक, पाए इतने नंबर

    भाविक बंसल ने एनटीए नीट एग्जाम रिज्टल में दूसरी रैंक हासिल की है। भाविक ने 700 अंक प्राप्त किए हैं। 

    19:11 (IST)05 Jun 2019
    ये है विभिन्‍न राज्‍यों का कट-ऑफ

    अधिकांश राज्यों की कट ऑफ पिछले वर्ष के समान रही है। इसमें केरल शामिल है जिसमें 2018 में कट-ऑफ 66.74 थी और 2019 में 66.59 रही है। बिहार में 2019 में 57.61 और 2018 में 60.15 के साथ लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल NEET की टॉपर कल्पना कुमारी बिहार से थीं।

    18:44 (IST)05 Jun 2019
    पटना के अपूर्व राघव ने हासिल की 26वीं रैंक, अब इस रिजल्ट का इंतजार

    पटना के अपूर्व राघव ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) में 26वीं रैंक हासिल की है। अपूर्व ने AIIMS 2019 के भी एग्जाम दिए हैं और अब रिजल्ट का इंतजार है।

    18:08 (IST)05 Jun 2019
    राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम आज 05 जून, 2019 को घोषित कर दिए हैं। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है।

    16:13 (IST)05 Jun 2019
    तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने ऑल इंडिया में 7वी रैंक हासिल की

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने NEET 2019 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ लड़कियों में पहले और ऑल इंडिया रैंक 7 पर रहीं।

    14:29 (IST)05 Jun 2019
    अक्षम कैटेगरी में सबिता सिंह कुशवाहा ने किया टॉप

    शारीरिक रूप से विकलांग (PH) श्रेणी में, उत्तर प्रदेश के सबिता सिंह कुशवाहा ने 610 अंक और 99.5834146 का प्रतिशत स्कोर प्राप्त करके टॉप किया है। उनकी अखिल भारतीय (समग्र) रैंक 5739 है। श्रेणी में, दूसरी रैंक राजस्थान के भेराराम ने 604 अंकों और 99.5029612 प्रतिशत अंक के साथ हासिल की है।

    14:23 (IST)05 Jun 2019
    मिलिए NEET 2019 परीक्षा के टॉपर्स से

    राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है वहीं तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ लड़कियों में पहले और ऑल इंडिया रैंक 7 पर रहीं।

    14:06 (IST)05 Jun 2019
    ये रहा रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

    अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

    13:52 (IST)05 Jun 2019
    रिजल्‍ट जारी, एक क्लिक में ऐसे करें डाउनलोड

    NTA ने NEET 2019 परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दिया है। रिजल्‍ट चेक करने के लिए फौरन वेबसाइट विजिट करें।

    12:57 (IST)05 Jun 2019
    ये है आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक

    आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसे डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। उम्‍मीदवार आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

    12:42 (IST)05 Jun 2019
    इतने छात्र हुए हैं परीक्षा में शामिल

    मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में कुल 15,19,375 उम्मीदवार पंजीकृत हुए, जिनमें से 14,10,754 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

    12:24 (IST)05 Jun 2019
    परीक्षा सेंटर पर घटी थी यह एक खास घटना

    परीक्षा सेंटर अपनी लापरवाही के चलते एक छात्र बगैर फोटोग्राफ के पहुंच गया और परीक्षा के नियमानुसार इंविजिलेटर ने उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया। एक पुलिस कांस्टेबल की समय पर मदद ने एक छात्र को NEET परीक्षा में सम्मिलित होने में मदद की। NEET परीक्षा केंद्र, नेशनल मॉडल स्कूल में सुरक्षा ड्यूटी पर कांस्टेबल पी. सरवनकुमार ने देखा कि एक छात्र असहाय दिख रहा था और भटक रहा था। पूछताछ पर, छात्र ने कांस्टेबल से कहा कि वह अपनी तस्वीर लाना भूल गया है जिसके बिना कोई परीक्षा नहीं दे सकता। स्थिति को समझते हुए, सरवनकुमार ने अपनी जेब से 40 रुपये लिए और उसे छात्र को सौंप दिए ताकि वह वह तस्वीर ले सके जो उसने अंततः ली और परीक्षा में भाग लिया। पुलिसकर्मी के इस मदद ने परीक्षा स्थल पर सभी ने सराहना की और पीटीआई ने इस खबर को रिपोर्ट किया।

    12:18 (IST)05 Jun 2019
    वेबसाइट पर लाइव है फाइनल आंसर की का लिंक

    फाइनल आंसर की डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।

    12:15 (IST)05 Jun 2019
    15 लाख से ज्‍यादा छात्र हुए हैं परीक्षा में शामिल

    05 मई, 2019 को आयोजित होने वाली NEET परीक्षा के लिए देश भर के 156 शहरों में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। हालांकि, ओडिशा के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए चक्रवात फानी के चलते परीक्षा स्‍थगित कर 20 मई को आयोजित की गई थी। ट्रेन देरी के कारण NEET परीक्षा में चूकने वाले कर्नाटक के कई छात्रों को 20 मई को परीक्षा में दोबारा शामिल होने का मौका दिया गया था।

    12:08 (IST)05 Jun 2019
    ये था पिछले वर्ष का कट-ऑफ

    पिछले साल, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 691-119, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 118-96, अनुसूचित वर्ग और अनुसूचित जनजाति के लिए 118-96 रहा था। अनुमान है कि इस बार कट-ऑफ पिछली बार से ज्‍यादा रहेगा।

    12:04 (IST)05 Jun 2019
    चक्रवात फानी के कारण स्‍थगित कर दी गई थी परीक्षा

    05 मई, 2019 को आयोजित होने वाली NEET परीक्षा के लिए देश भर के 156 शहरों में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। लेकिन ओडिशा के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए चक्रवात फानी के कारण परीक्षा 20 मई को स्थगित कर दी गई थी।

    12:00 (IST)05 Jun 2019
    ऐसे डाउनलोड करें NEET 2019 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी

    आंसर की डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: अब होमपेज पर डाउनलोड आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 4: उत्तर कुंजी के साथ एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
    स्‍टेप 5: डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।