केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट यानी एनईईटी में दो भाषाएं और जोड़ दी है, जिसके बाद अब एनईईटी परीक्षा 10 भाषाओं में करवाई जाएगी। सीबीएसई ने अब उड़िया और कन्नड़ भाषा को भी जोड़ा है, इससे पहले हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगु में पहले भी परीक्षा करवाई जाती थी। वहीं इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारीख, आवेदन फॉर्म और रिजल्ट के बारे में बताया था। बोर्ड ने परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं और बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 7 मई 2017 को आयोजित की जाएगी और इसके लिए 31 जनवरी 2017 से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 1 मई को खत्म होगी और 1 मई फीस जमा करने की आखिरी तारीख होगी। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbseneet.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करके पूरा फॉर्म भर दें। हालांकि उससे पहले फॉर्म को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश जरुर पढ़ लें। उसके बाद फॉर्म भरकर फीस जमा कर दे।

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से एआईपीएमटी की जगह एनईईटी एग्‍जाम करवाया जाता है। इसके माध्‍यम से तैयार मेरिट के आधार पर ही पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। कोई संस्‍थान अपने स्‍तर पर मेडिकल एंट्रेंस नहीं ले सकता है। केंद्र और एमसीआई ने जो प्रस्‍ताव रखा था, उसके अनुसार मई में होने वाली ऑल इंडिया पीएमटी परीक्षा को एनईईटी-1 को माना जाएगा। दूसरे चरण को एनईईटी-2 माना जाएगा। नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है।