NBSE 10th, 12th Result 2018: नागालैंड बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजे आज शुक्रवार (18 मई) को जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएमएस और ऑनलाइन दोनों तरह से देख सकते हैं। आपको बता दें Nagaland Board of School Education (NBSE) ने घोषणा की थी कि नतीजे वह HSLC और HSSLC की अंतिम परीक्षा सामाप्त होने के लगभग 45 दिनों के भीतर जारी करेगा। HSSLC की अंतिम परीक्षा 29 मार्च 2018 को हुई थी। चलिए अब जानते हैं रिजल्ट चेकिंग प्रॉसेस। नतीजे आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com और अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे indiaresults.com, examresults.net, schools9.com, exametc.com, knowyourresult.com पर देख सकते हैं।
उपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और जरुरी डिटेल्स भर दें। यह सब भरने के बाद सबमिट कर दें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। वहीं SMS से रिजल्ट देखने के लिए कक्षा 10 के छात्र- NB10<space>ROLL NUMBER- लिखकर 54242 पर सेंड करें। वहीं कक्षा 12 के नतीजे देखने के लिए- NB12<space>ROLL NUMBER- लिखकर 54242 पर सेंड करें। इसके अलावा आप 58888 पर एसएमएस करके भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए 10वीं के विद्यार्थी- RESULT<space>NAG10<space>ROLL NUMBER- और 12वीं के विद्यार्थी- RESULT <space>NAG12<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 58888 नंबर पर एसएमएस करें।
2017 में नागालैंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे 8 मई को जारी किए गए थे। 12वीं आर्ट्स का ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 77.28% था। साइन्स स्ट्रीम का 86.94% और कॉमर्स का 70.92% था। वहीं 10वीं का पास प्रतिशत 70.19% था। यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है तो वह रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकता है।
