नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने जनवरी से जून 2026 के बीच आयोजित होने वाली विभिन्न मेडिकल और एलाइड हेल्थ परीक्षाओं का संभावित (Tentative) परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में FMGE, GPAT, DNB, DrNB, FDST, FET और PDCET जैसी कई अहम परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं। हालांकि, NEET PG 2026 की तारीखों का इस नोटिफिकेशन में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं NEET MDS 2026 की संभावित तारीखें अलग से जारी की जाएंगी।

NBEMS Exam Schedule 2026 (Tentative)

NEET PG और NEET MDS 2026 पर अपडेट

NBEMS की ओर से साफ किया गया है कि, नीट एमडीएस 2026 का शेड्यूल अलग से नोटिफाई किया जाएगा और नीट पीजी 2026 को लेकर अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। सभी परीक्षाओं की फाइनल डेट और आवेदन प्रक्रिया सूचना पुस्तिका (Information Bulletin) में जारी होगी।

NBEMS का आधिकारिक बयान

NBEMS ने कहा है कि यह शेड्यूल पूरी तरह संभावित है और इसमें बदलाव हो सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

NBEMS Tentative Exam Schedule 2026 कैसे चेक करें?

स्टेप 1. NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर Notifications सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3.“NBEMS Tentative Exam Schedule 2026” लिंक खोलें।

स्टेप 4. PDF फाइल स्क्रीन पर खुलेगी।

स्टेप 5. शेड्यूल चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

Jansatta Education Expert Advice

GPAT और FMGE अभ्यर्थी अभी से अपनी तैयारी रणनीति बनाएं और परीक्षा तिथियों में बदलाव की संभावना को देखते हुए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर ही भरोसा करें। आवेदन शुरू होने से पहले डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें ताकि प्रक्रिया शुरू होने पर किसी भी प्रकार की हड़बड़ी से बचा जा सके। इसे साथ ही NEET PG उम्मीदवारों को सलाह है कि वे NMC और NBEMS दोनों की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

NBEMS Exam Schedule 2026 Hindi PDF Direct Link