NATA 2019: वास्तुकला परिषद (सीओए) ने इस साल नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी ‘नाटा’ को दो बार (14 अप्रैल और 7 जुलाई) आयोजित करने का फैसला किया है। आवेदन के लिए विद्यार्थी के कक्षा 12 में भौतिक, रसायन व गणित (पीसीएम) में कुल 50 फीसद अंक होने जरूरी हैं। पिछले साल तक गणित के साथ 50 फीसद अंक लाने वाले 12वीं के विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते थे। नाटा के आधार पर देशभर के वास्तुकला संस्थानों के पांच वर्षीय बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।

सीओए के अध्यक्ष विजय गर्ग ने बताया कि कई बार विभिन्न कारणों से विद्यार्थियों की परीक्षा छूट जाती है, जिससे उनका साल बर्बाद हो जाता है। इसके अलावा अधिकतर प्रवेश परीक्षाएं अब साल में दो बार आयोजित होने लगी हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने नाटा को भी साल में दो बार आयोजित करने का फैसला किया है। इसके अलावा जो विद्यार्थी अपने अंकों को बेहतर करना चाहते हैं, वे भी इस परीक्षा को दो बार दे सकेंगे। गर्ग के मुताबिक, इस बार पात्रता के मापदंडों में भी बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार कक्षा 12 में विद्यार्थियों के कुल 50 फीसद अंकों के साथ पीसीएम विषयों में भी 50 फीसद अंक जरूरी होंगे। गर्ग ने बताया कि इस साल से नाटा के स्वरूप में भी बदलाव किया गया है। दो भागों में होने वाली परीक्षा का पहला भाग ऑनलाइन बहुवैकल्पिक प्रश्न (एमसीक्यू) का होता है।

पिछले साल तक इस परीक्षा के लिए 90 मिनट निर्धारित होते थे जबकि इस साल इसके लिए 60 मिनट तय किए गए हैं। वहीं, नाटा का दूसरा भाग ऑफलाइन ड्राइंग की परीक्षा होती है। पिछले साल तक इस परीक्षा के लिए 90 मिनट निर्धारित होते थे जबकि इस साल इसके लिए 120 मिनट तय किए गए हैं। गर्ग ने बताया कि पिछले सालों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सुझावों को देखते हुए परीक्षा के स्वरूप में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि एमसीक्यू परीक्षा में 60 सवाल आते हैं जिन्हें अभ्यर्थी 40 से 50 मिनट में ही कर लेते हैं। इसको देखते हुए एमसीक्यू परीक्षा का समय कम किया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी ड्राइंग परीक्षा में अधिक समय की मांग कर रहे थे। उनकी मांग पर विचार करते हुए ड्राइंग परीक्षा के समय को बढ़ाया गया है।

24 जनवरी से आवेदन शुरू
नाटा की दोनों बार की परीक्षाओं के लिए 24 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। पहली बार की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च जबकि दूसरी बार की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून तय की गई है।

आवेदन शुल्क 1800 रुपए
पहली या दूसरी दोनों में से कोई एक परीक्षा देने के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों 1800 रुपए का भुगतान करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाएं देने के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे 3500 रुपए देने होंगे। इसी तरह एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी जो दोनों में से एक परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 1500 रुपए और दोनों परीक्षा देने वालों को 2800 रुपए का भुगतान करना होगा।