महाराष्ट्र बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस स्ट्रीम में 96.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.63 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.27 प्रतिशत और वोकेशनल में 86.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahresult.nic.in, mahahsscboard.maharashtra.gov.in, maharashtraeducation.com, http://www.hscresult.mkcl.org पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अगर इंटरनेट और स्मार्टफोन नहीं है तब भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं लेकिन छात्र अपने महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2020 को SMS के माध्यम से चेक नहीं कर पाएंगे।
HSC परीक्षाओं में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत नंबर लाने जरूरी हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों की ओरिजनल मार्कशीट जारी की जाएगी। इन्हें छात्र अपने स्कूल से ले सकेंगे। 7 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा अप्रैल में समाप्त होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था। परीक्षाओं को बाद में रद्द कर दिया गया क्योंकि राज्य सरकार ने कहा कि ऐसे माहौल में परीक्षा आयोजित करना असंभव था।
Maharashtra Board SSC, HSC Result 2020: Check Here

Highlights
यदि किसी छात्र को लगता है कि उसके पास अधिक अंक हो सकते हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकता है।
महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं के छात्रों ने 145 विषयों के लिए परीक्षाएं लिखीं जिनमें से 26 विषयों में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है।
महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 12वीं में पास हुए छात्रों को ट्विट कर बधाई दी है।
महाराष्ट्र बोर्ड HSC के मराठी विषय में इस साल कुल 835970 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 816992 छात्र पास हुए हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड HSC के परिणाम 2020 आज जारी हो चुके हैं, 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अंग्रेजी में कुल 1473523 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 1325650 छात्र पास हुए हैं।
महाराष्ट्र एचएससी 2020 में नए छात्रों के आंकड़े हैं
कुल पंजीकृत: 1420575
कुल परीक्षा में बैठे छात्र: 1413687
कुल पास हुए छात्र: 1281712
छात्रों का पास प्रतिशत: 90.66
कोंकण डिवीजन 95.89 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे ऊपर है। औरंगाबाद में 88.18 प्रतिशत के साथ सबसे कम पास प्रतिशत है। पुणे डिवीजन 92.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
महाराष्ट्र बोर्ड HSC के परिणाम 2020 आज जारी हो चुके हैं, 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। साइंस स्ट्रीम में 96.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.63 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.27 प्रतिशत और वोकेशनल में 86.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
साइंस स्ट्रीम ने सबसे अधिक पास प्रतिशत 96.93 प्रतिशत दर्ज किया है। कॉमर्स में पास प्रतिशत 91.27 प्रतिशत, आर्ट्स- 82.63 प्रतिशत, MCVC- 86.07 प्रतिशत है।
लड़कियों ने एक बार फिर से 93.88 प्रतिशत रिजल्ट के साथ लड़कियों को पछाड़ दिया है। लड़कों का रिजल्ट 88.04 प्रतिशत रहा है। परीक्षा के लिए कुल 14,20,575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 12,81,712 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
साइंस: 96.93
आर्ट्स: 82.63
कॉमर्स: 91.27
वोकेशनल: 86.07
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा अपनी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक करें।
HSC वोकेशनल का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में 7.14 प्रतिशत बेहतर रहा है, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट भी पिछले रिजल्ट की तुलना में 2.99 प्रतिशत बेहतर रहा है।
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र फौरन अपना रिजल्ट चेक करें।
हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो गई है। छात्रों को सलाह है कि वे धैर्य बनाकर रखें और वेबसाइट के रिजल्ट पेज को रीफ्रेश करते रहें।
साइंस: 96.93
आर्ट्स: 82.63
कॉमर्स: 91.27
वोकेशनल: 86.07
इस वर्ष की परीक्षा में कुल 12 लाख (12,81,712) छात्र सफल हुए। राज्य का कुल पास प्रतिशत 90.66 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल के 85.88 प्रतिशत के पास प्रतिशत की तुलना में 4.78 प्रतिशत बेहतर रहा है।
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 90.66 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है।
बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है जबकि छात्रों के लिए रिजल्ट चेक करने का लिंक 1 बजे से लाइव होगा। अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों का प्रयोग करना होगा।
मई में महाराष्ट्र बोर्ड ने SSC भूगोल परीक्षा रद्द कर दी और छात्रों को अंतिम पेपर के लिए अन्य पांच विषयों में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर अंक देने का निर्णय लिया। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणामों से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
MSBSHE हर साल महाराष्ट्र SSC कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। बोर्ड के नौ विभाग हैं जो मुख्य रूप से पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, लातूर, अमरावती और रत्नागिरी में स्थित हैं।
पिछले साल, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 85.88 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। जारी रिजल्ट में कोंकण सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना था। इस वर्ष के रिजल्ट आज जारी होने वाले हैं।
छात्र अपने महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2020 को SMS के माध्यम से नहीं चेक कर पाएंगे। बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दूरसंचार कंपनी ने इस साल राज्य बोर्ड से संपर्क नहीं किया है। रिजल्ट SMS पर होस्ट नहीं किए जाएंगे।
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने महाराष्ट्र बोर्ड के परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Maharashtra Board HSC 12th Result 2020' का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 3: छात्रों को अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए अपने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और माता का पहला नाम दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर अपका रिजल्ट खुल जाएगा।