महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने 2016-17 सत्र में परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना नया टाइम टेबल देख सकते हैं। बोर्ड ने पहले ही इस परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया था, लेकिन विद्यार्थियों और शिक्षकों की ओर से कुछ आपत्ति जताने के बाद अब नया टाइम टेबल जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब उम्मीदवारों को तैयारी करने का ज्यादा वक्त मिलेगा।

नए टाइम टेबल के अनुसार विज्ञान-2, इतिहास और भूगोल व अर्थशास्त्र की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा टाइम मिलेगा। इसके अनुसार 20 मार्च को करवाई जाने वाले परीक्षा को 22 मार्च को करवाया जाएगा। वहीं विज्ञान-2 का पेपर 20 मार्च को करवाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। नए टाइम टेबल जारी होने के बाद परीक्षाएं 29 मार्च को खत्म होने के बजाय 1 अप्रैल को खत्म होने होंगी। वहीं दसवीं परीक्षा के टाइम-टेबल में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षाएं 1 मार्च से 25 मार्च तक करवाई जाएगी। हालांकि इस साल बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित करने में ज्यादा वक्त लगा दिया है ।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में चुनावों की वजह से परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने में देरी हो गई। वहीं अगर किसी स्कूल को इस कार्यक्रम से आपत्ति है तो वो 15 दिन में बोर्ड से संपर्क कर सकता है। वहीं टाइम टेबल और परीक्षा से जुड़ी अपडेट लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें कि परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और इस बार करीब 17 लाख छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं निजी स्तर से जनसतपरीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।