मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) शिक्षा बोर्ड ने ओपन स्कूल, “रुक जाना नहीं” और “आ अब लौट चलें योजना” के लिए कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12वीं जून परीक्षा 2025 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, रिजल्ट वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

रिजल्ट के लिए लॉगिन डिटेल

“रुक जाना नहीं” और “आ अब लौट चलें योजना के तहत कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षाएं ?

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 5वीं, 8वीं 10वीं और 12वीं के लिए “रुक जाना नहीं” और “आ अब लौट चलें योजना” के तहत परीक्षाएं पूरे राज्य में निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर 02 जून 2025 से 20 जून 2025 की अवधि में आयोजित की थी।

कैसे चेक करें”रुक जाना नहीं” और “आ अब लौट चलें योजना रिजल्ट 2025

रुक जाना नहीं और आ अब लौट चलें योजना के तहत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in या mpsos.mponline.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “Result/Migration” टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब पेज पर दिख रहे “रुक जाना नहीं” “आ अब लौट चलें” “ओपन स्कूल” “आईटीआई” कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब ब्लैंक फील्ड में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. अप आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।