MPSOS Ruk Jana Nahi 10th 12th Exam Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का दोबारा मौका है। स्टेट स्कूल ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं, 12वीं में की परीक्षा 06 जून से शुरू हो रही है। परीक्षा दो पालियों में आयेजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेकर असफल छात्र सफल हो सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने परीक्षा के तारीखों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है।
सरकार के जारी नोटिस में कहा गया है कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए ‘रूक जाना नहीं’ योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं व 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए एक और अवसर दे रही है, परीक्षाएं
2 जून 2025 से प्रारंभ हो रही हैं।
पूरी नोटिस यहां पढ़ें-
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (MPSOS) की रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र नतीजें जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा और इसके अलावा जनसत्ता एजुकेशन पर भी इन परिणामों को देखने का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम 2024 जांचने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी, जिसके बाद उनका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
