MP Borad Ruk Jana Nahi Result 2016: मध्यप्रदेश ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड क्लास 12 रुक जाना नहीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। करीब 1.73 लाख स्टूडेंट ‘एमपी रुक जाना नहीं’ एग्जाम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अब इन छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpsos.mponline.gov.in और http://www.mpsos.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन राज्य में हर साल कई एग्जाम आयोजित करवाता है। बोर्ड ने इस साल ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम शुरू की थी। यह स्कीम उनके लिए है, जो एमपी स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सैकंडरी और हायर सैकंडरी एग्जाम पास नहीं कर पाए। इस स्कीम के तहत वे छात्र एग्जाम दे सकते हैं जो छात्र सैकंडरी एग्जाम में दो विषयों से ज्यादा में फेल हुआ है और 12वीं कक्षा में एक विषय से ज्यादा में फेल हुआ है। बोर्ड ने पहले ‘रुक जाना नहीं’ एग्जाम के लिए आवेदन मांगे थे। करीब 1.73 लाख स्टूडेंटों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था। एग्जाम के बाद से स्टूडेंट नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। नतीजों में देरी स्टडेंटों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि कॉलेजों में प्रवेश की डेट निकल चुकी है।

ऐसे चेक करें नतीजे- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mpsos.mponline.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Ruk Jana Nahi Results 2016’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने बारे में जानकारी डालनी होगी। रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें। हालांकि, बोर्ड की ओर से ऑरिजिनल मार्कशीट बाद में जारी की जाएगी।

बोर्ड ने इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। दसवीं और बहरवीं कक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंटों ने इसके लिए आवेदन किया था। लाखों की संख्या में आवेदन किया गया था। करीब 1.73 लाख स्टूडेंटों यह एग्जाम दिया था। एग्जाम 15 जून को आयोजित करवाया गया था।