MPSOS 10th 12th Ruk Jana Nahi Result 2024 Date and Time: एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं 12वीं परिणाम किसी भी समय जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर औऱ जरूरी जानकारी दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
असल में 2.55 लाख छात्रों को कबसे अपने परिणाम का इंतजार है। आज ये इंतजार खत्म हो सकता है। पिछले साल के पैटर्न को देखते हुए माना जा रहा है कि आज परिणाम जारी हो सकता है। दरअसल, पिछले साल 10 जुलाई को ही एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी किया गया था। इसलिए आज परिणाम घोषित होने की संभावना है।
परिणाम जारी करने की तैयारी हुई पूरी
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (MPSOS) द्वारा शुरू की गई ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोनों कक्षाओं के परिणामों को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in को एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wwww.mpsos.nic.in पर अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं। इस साल 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए कुल 2.55 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 20 मई से शुरू होकर 6 जून तक चली 7 जून तक चली थीं।
क्या है रूक जाना नहीं योजना
एमपीएसओएस रूक जाना नहीं मध्य प्रदेश की खास योजना है। जिसका उद्देश्य है बच्चों को पढ़ाई छोड़ने से रोकना है। इस योजना के अनुसार, अगर एमपी के 10वीं, 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल भी हो जाते हैं तो उन्हें पास करने का मौका दिया जाना है। छात्रों के हित में एमपीएसओएस साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करता है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं वे इस परीक्षा में शामिल होकर अपना एक साल बचा सकते हैं और अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे चेक करें एमपीएसओएस रुक जाना नहीं रिजल्ट 2024
एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर “एमपीएसओएस परिणाम 2024 कक्षा 10 या 12वीं” लिंक ढूंढें।
आपको लॉगिन विंडो पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
अपना रोल नंबर दर्ज करें और परीक्षा का चयन करें।
आपका एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परिणाम 2024 प्रदर्शित होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेकर रख लें