Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ने 29 जुलाई को MP Board Class 12th result का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन कराया था वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट MP Board Class 12th result , mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: Check Here

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एमपीबीएसई की ऐप – एमपी मोबाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए करीब 7.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एमपीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा 1 मई से आयोजित की जानी थी। बोर्ड ने पहले महामारी को देखते हुए परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की गई थी और पेपर में एनलिटिकल, सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को शामिल किया गया था। बाद में परीक्षाएं जून तक के लिए टाल दी गईं। हालांकि, जून में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की।

MP Board 12th Result 2021 Direct link

MPBSE 12th Result 2021, Mpresults.nic.in: Check Here

Live Blog

Highlights

    16:28 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: इन स्ट्रीम का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 फाइन आर्ट स्ट्रीम के 94 छात्रों और गृह विज्ञान के 3,220 उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है। दोनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत 100 प्रतिशत।

    16:03 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: छात्र दे सकेंगे ये एग्जाम

    जो छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के माध्यम से दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जो एमपीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र 1-10 अगस्त तक mpbse.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    15:42 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

    यदि छात्रों को दिए गए अंकों के साथ कोई समस्या है, तो वे MPONLINE पोर्टल पर एक आपत्ती उठा सकते हैं।

    15:26 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: छात्र ऐसे देख सकते हैं मार्कशीट

    छात्र Google Play Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और आवश्यक विवरण के साथ लॉग इन कर सकते हैं। भविष्य के संदर्भ के लिए छात्रों के लिए मार्कशीट को डाउनलोड कर लें।

    15:05 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: इस साल नहीं फेल हुए कोई भी छात्र

    जारी रिजल्‍ट के अनुसार, 52 परसेंट छात्र फर्स्ट डिविजन पास हुए हैं। 40 परसेंट छात्र सेकेंड डिविजन पास हुए हैं जबकि 7 परसेंट छात्र थर्ड डिविजन पास हुए हैं। कोई भी स्‍टूडेंट फेल नहीं हुआ है।

    14:28 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी हुआ रिजल्ट

    एमपी बोर्ड ने 12 वीं कक्षा का जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी किया। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी किया।

    14:03 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: इतनी थी छात्रों की संख्या

    परीक्षा में बैठने वाले लड़कों की संख्या 3,45,899 थी और लड़कियों की संख्या 3,14,783 थी।

    13:42 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: स्ट्रीम के अनुसार रिजल्ट

    ह्यूमैनिटी स्ट्रीम में कुल 2,26,623 उम्मीदवारों ने एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास की है, जिनमें से 1,04,716 लड़के और 1,21,907 लड़कियां हैं। साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 2,60,641 है, जिसमें 1,38,945 लड़के और 1,21,696 लड़कियां हैं। इस साल कुल 1,06,249 कॉमर्स और 59,321 एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा पास की है।

    13:23 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: छात्र दे सकेंगे ये एग्जाम

    जो छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के माध्यम से दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जो एमपीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र 1-10 अगस्त तक mpbse.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    12:54 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: फाइन आर्ट का ऐसा रहा रिजल्ट

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 फाइन आर्ट्स स्ट्रीम के 94 स्टूडेंट्स और होम साइंस के 3220 कैंडिडेट्स के लिए घोषित किया गया है। दोनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है।

    12:18 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: सभी स्टूडेंट्स पासएमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

    आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर जारी हो चुका है. इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड की ओर से सभी छात्रों को पास कर दिया गया है.

    11:57 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: ग्रेजुएट में प्रवेश को लेकर कही ये बात

    राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा, 'इस साल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है क्योंकि पास प्रतिशत 100 प्रतिशत है, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी छात्रों को ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिले। जरूरत पड़ने पर राज्य भी सीटें बढ़ाएंगे।'

    11:30 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: 100% छात्र पास

    एमपीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 घोषित कर दिया गया है। सभी प्राइवेट स्टूडेंट्स को पास किया गया है। परीक्षा के लिए कुल 71996 छात्र उपस्थित हुए हैं और सभी छात्रों ने परीक्षा पास की है। कुल पास प्रतिशत 100% रहा है।

    10:42 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: एग्जाम देने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

    एमपीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि 1 सितंबर से उन छात्रों के लिए विशेष बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी जो परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके लिए छात्रों को 1 अगस्त से 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

    10:14 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 52 फीसदी छात्र फर्स्ट डिविजन से, 40 फीसदी छात्र सेकेंड डिविजन से और 7 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in, https://mpresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते है।

    09:50 (IST)30 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: 1 अगस्त से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने ने कहा, असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में होगी। 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 के बीच इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। छात्र एक विषय या सभी विषयों में बैठ सकते हैं।

    09:20 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: इतनी थी छात्रों की संख्या

    परीक्षा में बैठने वाले लड़कों की संख्या 3,45,899 थी और लड़कियों की संख्या 3,14,783 थी।

    08:49 (IST)30 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: ऐप से ऐसे चेक करें रिजल्ट

    app के माध्यम से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉइड फोन में Google Playstore में जाएं और MPBSE app इंस्टॉल करें। अब ऐप खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। छात्र अपना रोल कोड या रोल नंबर और कोड दर्ज करें। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर खुल जाएगा। अपने मार्क्स चेक करें और अपनी प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड करें।

    08:07 (IST)30 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: स्ट्रीम के अनुसार रिजल्ट

    ह्यूमैनिटी स्ट्रीम में कुल 2,26,623 उम्मीदवारों ने एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास की है, जिनमें से 1,04,716 लड़के और 1,21,907 लड़कियां हैं। साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 2,60,641 है, जिसमें 1,38,945 लड़के और 1,21,696 लड़कियां हैं। इस साल कुल 1,06,249 कॉमर्स और 59,321 एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा पास की है।

    07:42 (IST)30 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: मध्यप्रदेश बोर्ड ने ऐसे तैयार किया स्टूडेंट्स का रिजल्ट

    मध्यप्रदेश बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट बोर्ड के तय मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार की गई है. बोर्ड ने 10वीं के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर दिए हैं और अब 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं।

    07:13 (IST)30 Jul 2021
    MP Board 12th Result 2021, Mpresults.nic.in LIVE Updates: छात्र दे सकेंगे ये एग्जाम

    जो छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के माध्यम से दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जो एमपीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र 1-10 अगस्त तक mpbse.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    22:20 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: एग्जाम देने के लिए कराना होगा पंजीकरण

    एमपीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि 1 सितंबर से उन छात्रों के लिए विशेष बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी जो परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके लिए छात्रों को 1 अगस्त से 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

    20:00 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: ग्रेजुएट में प्रवेश को लेकर कही ये बात

    राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा, 'इस साल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है क्योंकि पास प्रतिशत 100 प्रतिशत है, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी छात्रों को ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिले। जरूरत पड़ने पर राज्य भी सीटें बढ़ाएंगे।'

    19:34 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: ऐप से भी देख सकते हैं रिजल्ट

    स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाएं। स्टेप  2:MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप 'Know Your Result' का नाम टाइप करें और डाउनलोड करें। स्टेप  3: ऐप खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। स्टेप  4: रोल कोड / रोल नंबर और कोड दर्ज करें। स्टेप  5: आपका परिणाम आपके पास होगा।

    19:03 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: इतने छात्रों का रोका गया रिजल्ट

    बोर्ड द्वारा विभिन्न कारणों से 3549 उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए हैं।

    18:33 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: इन वेबासइट्स पर मिलेगा रिजल्ट

    mpresults.nic.in mpbse.mponine.gov.in mpbse.nic.in indiaresults.com examresults.net results.gov.in 

    17:50 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: छात्रों को मिलेगा अंक सुधारने का मौका

    जो छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के माध्यम से दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जो एमपीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र 1-10 अगस्त तक mpbse.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    16:57 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: एग्जाम देने के लिए कराना होगा पंजीकरण

    एमपीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि 1 सितंबर से उन छात्रों के लिए विशेष बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी जो परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके लिए छात्रों को 1 अगस्त से 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

    16:12 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: इन ऐप से भी देख सकते हैं रिजल्ट

    सभी छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर 'Know Your Result' का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परिणाम जान सकेंगे।

    15:46 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: इतने उम्मीदवारों का रोका गया रिजल्ट

    3,549 उम्मीदवारों के कक्षा 12 के परिणाम रोक दिए गए हैं और 985 छात्रों के लिए रद्द कर दिया गया है।

    15:16 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: फाइन आर्ट का ऐसा रहा रिजल्ट

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 फाइन आर्ट्स स्ट्रीम के 94 स्टूडेंट्स और होम साइंस के 3220 कैंडिडेट्स के लिए घोषित किया गया है। दोनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है।

    14:32 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: यहां दर्ज करा सकते हैं आपत्ती

    यदि छात्रों को दिए गए अंकों के साथ कोई समस्या है, तो वे MPONLINE पोर्टल पर एक आपत्ती उठा सकते हैं।

    14:06 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: ऐप के माध्यम से ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट डाउनलोड

    स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाएं। स्टेप  2:MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप 'Know Your Result' का नाम टाइप करें और डाउनलोड करें। स्टेप  3: ऐप खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। स्टेप  4: रोल कोड / रोल नंबर और कोड दर्ज करें। स्टेप  5: आपका परिणाम आपके पास होगा।

    13:37 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: छात्र दे सकेंगे एग्जाम

    जो छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के माध्यम से दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जो एमपीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र 1-10 अगस्त तक mpbse.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

    13:18 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: 2020 में ऐसा रहा था रिजल्ट

    पिछले साल हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 8.5 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 68.81 फीसदी पास हुए थे। छात्रोओं ने  छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत कम हो गया था।

    12:38 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: शिक्षा मंत्री ने ग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर कही ये बात

    राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए कहा, 'इस साल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है क्योंकि पास प्रतिशत 100 प्रतिशत है, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी छात्रों को ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिले। जरूरत पड़ने पर राज्य भी सीटें बढ़ाएंगे।'

    12:22 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: रिजल्ट जारी इतने छात्र हुए सफल

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 656148 छात्रों के लिए घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष कुल 343064 अभ्यर्थियों को प्रथम श्रेणी, 264295 को द्वितीय श्रेणी तथा 48787 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई है।

    12:22 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: होम साइंस और फाइन आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी घोषित

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 फाइन आर्ट्स स्ट्रीम के 94 स्टूडेंट्स और होम साइंस के 3220 कैंडिडेट्स के लिए घोषित किया गया है। दोनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है।

    12:11 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: ऐसे तैयार किया गया है रिजल्ट

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर घोषित किया जाएगा। दसवीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के नंबरों के आधार पर बारहवीं कक्षा के विषयों की मैपिंग करके विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया गया है।

    12:06 (IST)29 Jul 2021
    Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: इन छात्रों का रिजल्ट होगा जारी

    आज एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ हायर सेकेंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेंडरी (अंध, मूक, बधिर श्रेणी) का परिणाम भी जारी होगा।