MPPSC State Services Exam Answer Key 2018: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2018 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं और 3 मार्च 2018 तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट mppsc.com, mppsc.nic.in, mponline.gov.in और mppscdemo.in पर लॉगइन कर सकते हैं। एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको 100 रुपए का शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। बता दें, स्टेट सर्विस एग्जाम 18 फरवरी 2018 को आयोजित हुआ था। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2017 में हुआ था। स्टेट सर्विसेस की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है। पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेन और फिर अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है। वहीं, वन विभाग के लिए होने वाले सिलेक्शन में प्रीलिम्स, मेन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू होता है।
राज्य में मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, MPPSC मेडिकल सर्विसेस एग्जाम का नोटिफिकेशन फरवरी 2018 में जारी करेगा। वहीं, स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम (प्रिलिमिनरी) अप्रैल 2018 में होगा। बता दें, 18 फरवरी 2018 स्टेट सर्विस एग्जाम राज्य के लगभग 51 शहरों में आयोजित हुआ था। प्रीलिम्स की पहली शिफ्ट में जनरल अवेयरनेस की परीक्षा सुबह 10 बजे हुई थी। वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के नतीजे MPPSC मार्च 2018 में जारी करेगा। प्रीलिम्स क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठेंगे।
RRB Group D Recruitment 2018: जानिए CBT का पूरा पैटर्न, सिलेबस, पासिंग प्रतिशत और सभी जरूरी डिटेल्स
ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी
– ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर विजिट करें
– होम पेज पर ‘Online Objection Link For State Service Preliminary Exam 2018’ के लिंक पर क्लिक करें
– अब ‘Objection Form’ के लिंक पर क्लिक करें
– नई विंडो में परीक्षा सिलेक्ट करें, अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
– वेरिफिकेशन कोड डालें
– सब्मिट बटन पर क्लिक करें
