मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने गुरुवार (12 मई) को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक साइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए गए हैं। छात्र यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं जिनकी वास्तविक प्रति स्कूल से बाद में दी जाएगी। नतीजे देखने के लिए छात्रों को साइट पर जाकर रोल नंबर डालना होगा जिसके बाद सबमिट पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे यहां से डाउनलोड/सेव/प्रिंट किया जा सकेगा।

Read Also: Goa Board HSSC Result 2016: GBSHSE 12वीं के नतीजे gbshse.gov.in पर

नतीजे मंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान भवन के सभाकक्ष से जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 7,70,884 छात्रों ने भाग लिया था। यह परीक्षाएं मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा मार्च-अप्रैल में आयोजित कराई गई थीं।

बोर्ड ने नतीजे आधिकारिक साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर घोषित किए हैं।