MP Board Result 2024, MPBSE MP Board Class 10th 12th Result Kab Aayega: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को अब नतीजों का इंतजार है और इस इंतजार को एमपी बोर्ड जल्द खत्म करने वाला है। एमपी बोर्ड सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 10वीं, 12वीं के नतीजों को जारी करने की तैयारी बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है। नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर एक्टिव कर दिए जाएंगे, जहां छात्र अपने रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम जान सकेंगे।
MPBSE MP Board Class 10th 12th Result Date and Time LIVE: Check Here
MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं, 12वीं के नतीजे ?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया 22 फरवरी 2024 से शुरू कर दी थी और इसके लिए 25 हजार शिक्षकों की तैनाती की गई थी। अब पेपर मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद टॉपर्स की वेरिफिकेशन, टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रोसेस शुरू होने वाली है। इन प्रोसेस के पूरा होने के बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 15 से 20 अप्रैल तक नतीजों को जारी किया जा सकता है।
MP Board 10th 12th Result 2024: क्या कहता है एमपी बोर्ड नतीजों का पिछला पैटर्न
एमपी बोर्ड परिणामों के पैटर्न की बात करें, तो बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजों को पिछले साल यानी 2023 में 25 मई को घोषित किया गया था। उससे पहले साल 2022 में परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे। इस पैटर्न के आधार पर भी यह माना जा रहा है कि इस वर्ष पिछली तारीखों से पहले ही एमपी बोर्ड नतीजों का ऐलान होगा।
MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड देगा छात्रों को बोनस अंक
एमपी बोर्ड ने छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है, जो सिर्फ कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को मिलेंगे। दरअसल, एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र में कुछ गलती थी, जिसे लेकर छात्रों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं। छात्रों द्वारा प्रश्नपत्र में गलती सामने लाए जाने के बाद एमपी बोर्ड ने इन दोनों विषयों का एग्जाम देने वाले छात्रों को 2 अंक बोनस के तौर पर देने की घोषणा की है।
MP Board 10th 12th Result 2024: कैसे देखें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ?
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर जाने के बाद 10th 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने आए विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4. सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5. इस रिजल्ट की जांच करें और इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।