MP Board Class 10th 12th Result 2023 Date and Time: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। उम्मीद है कि 25 मई को बोर्ड के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि 25 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस बार 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई थी और 27 मार्च तक चली थी। 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से 1 अप्रैल तक हुए थे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर होता था।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं परिणाम-
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट होने के बाद छात्रों को होमपेज पर मध्य प्रदेश के बोर्ड के रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
  • अब पूछी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट ले लें।

पिछले साल 2022 में 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इसमें कुल 10,29,698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और रिजल्ट की घोषणा 29 अप्रैल को की गई थी। इस दौरान, 56.84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी। 2021 में एमपीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण नहीं हुई थीं। छात्रों को प्री-बोर्ड, हाफ ईयरली एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों को मार्क्स दिए गए थे। उस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।