मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ले कक्षा 10 और 12 की सप्‍लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पिछले साल एमपी बोर्ड ने सप्‍लीमेंट्री या RWL रिजल्‍ट 5 अगस्‍त को जारी किया था। सप्‍लीमेंट्री परीक्षाएं उन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थीं जो एक या दो विषय में फेल हुए थे।

MP Board 10th, 12th supplementary result 2018, ऐसे देखें परिणाम: MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। Results पेज वाले लिंक पर क्लिक करें। HSC (Class 10th) Examination RWL Result 2018 या HSSC (Class 12th) Examination RWL Result 2018 या HSSC Vocational Examination RWL Result 2018 पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और अन्‍य जानकारी भरें। रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगा, इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

एमपी बोर्ड ने जुलाई में RWL परीक्षाएं कराई थीं। वार्षिक परीक्षाएं मार्च में आयोजित कराई गई थीं और परिणाम मई में घोषित किए गए थे। कक्षा 12 में कुल पास पर्सेंटेज 68 प्रतिशत रहा जबकि कक्षा 10 में उत्‍तीर्ण प्रतिशत 66 फीसदी रहा। कक्षा 12 में कुल 7,65,358 स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था। इनमें से 6,00,065 स्‍टूडेंट्स रेगुलर थे जबकि 4,253 स्‍टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। 852 स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट विभिन्‍न वजहों से रोक दिया गया। कक्षा 12 में इस साल 1,08,358 स्‍टूडेंट्स फेल हो गए थे। सप्‍लीमेंट्री देने वाले रेगुलर छात्रों की संख्‍या 81,480 रही।