मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त 2017 कर दी है। तारीख को बढ़ाया गया था ताकी ज्यादा से ज्यादा छात्र आवेदन कर सकें। ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेश जारी कर इसके बारे में बताया हैं। उम्मीदवार वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर आज 31 अगस्त तक कर दिया है। आपको बताते हैं 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा। MPBSE की साइट पर आपको 10वीं और 12वीं के लिए एनरोल्मेंट फॉर्म नजर आएगा। अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद पेज में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें।
रोल नंबर, नाम और अन्य जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। ध्यान रहे फॉर्म भरने की आखिरी तारीख सितंबर 7, 2017 है। इस समय सीमा के निकल जाने के बाद उम्मीदवार 2 हजार रुपये की लेट फीस भरकर ही अपना एनरोलमेंट करा सकेगा। 30 सितंबर 2017 तक आवेदन करने वालों को 2000 रुपये भरने होंगे। वहीं, अगर 30 सितंबर की समय सीमा का भी उल्लंघन किया जाता है तो 30 दिसंबर, 2017 तक रजिस्ट्रेशन के लिए 5 हजार रुपये की लेट फीस देनी होगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें राज्य में MPBSE की स्थापना 1965 में हुई थी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन MPBSE कराता है। बोर्ड की प्राथमिक जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा, खासकर 10वीं और 12वीं के लिए एकेडमिक प्रोग्राम को तैयार करना और परीक्षाओं का आयोजन कराना है।

