मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE MP Board) की हाई स्कूल (10वीं कक्षा) परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा को लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। आज शाम तक मध्य प्रदेश बोर्ड class 10th result डिक्लेयर हो जाएगा।
राज्य के सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपना रोल नंबर फीड कर रिजल्ट इसे देख सकते हैं। MPBSE मध्य प्रदेश का एजुकेशन बोर्ड है। गौरतलब है बोर्ड की ओर ने 1 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच एग्जाम कंडेक्ट करवाए थे। जिसके परिणाम का राज्य के सभी स्टूडेंट्स को इंतजार है। ऐसे में आज आने वाले रिजल्ट को लेकर जहां कुछ स्टूडेंट्स के चेहरों पर खुशी तो वहीं कुछ के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल सकती है।
बता दें कि यह एग्जॉम हर साल Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) की ओर से कराए गए एग्जाम में इस साल सिर्फ 16 लाख स्टूडेंट्स ही एग्जाम में बैठे थे। स्टूडेंट के लिहाज से यह बड़ा एजुकेशन बोर्ड है।