राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की तारीखें आ गई हैं। कई राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट भी आ गए हैं। अब मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) का रिजल्ट आने वाला है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि 12वीं का रिजल्ट मई 2018 के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं के बोर्ड में 11,48,000 छात्रों ने एग्जाम दिया था। वहीं 12वीं के एग्जाम करीब 7,69,000 छात्रों ने दिए थे। 12वीं के एग्जाम 1 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक चले थे। मतलब दोनों को मिलाकर करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड के एग्जाम दिए थे।

ऐसे देखें 10वीं का रिजल्ट: 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद HSC(10th) के रिजल्ट के लिए आ रहे लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा। रोल नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है। सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे देखें 12वीं का रिजल्ट
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
इसके बाद HSSC (12th) के रिजल्ट के लिए आ रहे लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा। रोल नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है। सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
इसके बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।