मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को काफी समय से अपने रिजल्ट 2020 का इंतजार थे जो अब खत्‍म हो गया है। लॉकडाउन और कोरोनावायरस के कारण इस साल छात्रों को अपने रिजल्ट का काफी इंतजार करना पड़ा है लेकिन आज बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

बता दें कि, देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रह गए थे। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था और 12वीं की शेष परीक्षाएं 09 जून से 16 जून तक दोबारा आयोजित की थीं। इस साल 10वीं और 12वीं के एग्जाम में करीब 19 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा रिजल्ट जारी करने के बाद स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। जो स्टूडेंट्स एक विषय में फेल होते या अपने प्राप्त अंकों से खुश नहीं होते वे इस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कोरोनाकाल में यह प्रक्रिया होगी या नहीं, फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।

Live Blog

10:46 (IST)28 Jul 2020
सरकारी स्‍कूलों के रिजल्‍ट पर डाल लें नज़र

सरकारी स्कूल - पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत में 2.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बावजूद अभी भी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल हैं। सरकारी स्कूलों से 71.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, इसके बाद Aadivasi स्कूलों में 69.39 प्रतिशत और पब्लिक स्कूलों में 64.93 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।

10:05 (IST)28 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: इतने छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीज़न पास की है परीक्षा

2.85 लाख से अधिक छात्र फर्स्‍ट डिवीजन पास हुए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 21884 अधिक है। इसी तरह, 182565 अभ्यर्थियों ने सेकेण्‍ड डिवीजन हासिल किया, जो 2019 के मुकाबले फिर से 7198 अधिक है। थर्ड डिवीजन में केवल 21,096 छात्र हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 1005 कम है।

09:40 (IST)28 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: मोबाइल ऐप्‍प पर रिजल्‍ट पाने का तरीका

रिजल्ट MPBSE ऐप्‍प पर उपलब्ध होगा। छात्र इसे Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।स्‍टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाएं। स्‍टेप 2: ऐप्‍प सिलेक्‍ट करें और डाउनलोड करें। स्‍टेप 3: ऐप्‍प खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। स्‍टेप 4: रोल कोड/ रोल नंबर और कोड दर्ज करें। स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

09:06 (IST)28 Jul 2020
MPBSE 12th Board Result 2020: कहां चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, और मोबाइल ऐप्‍प- MPBSE, MP मोबाइल, फास्ट रिजल्ट के माध्यम से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

08:35 (IST)28 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: मुख्‍यमंत्री ने दी छात्रों को बधाई

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को रिजल्‍ट जारी होने पर बधाई दी है।

07:59 (IST)28 Jul 2020
MPBSE 12th Board Result 2020: पर्फार्मेंस में छात्रों ने किया है सुधार

पास प्रतिशत में गिरावट के बावजूद, प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2,85,754 हो गई है, जबकि पिछले वर्ष 2.63 लाख छात्रों को ही प्रथम श्रेणी मिली थी। इसके अलावा, 1.82 लाख से अधिक को पिछले वर्ष के 1.75 लाख की तुलना में, सेकेण्‍ड डिवीज़न मिली है।HighlightsDeleteEdit

07:36 (IST)28 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: मोबाइल ऐप्‍प पर रिजल्‍ट पाने का तरीका

रिजल्ट MPBSE ऐप्‍प पर उपलब्ध होगा। छात्र इसे Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।स्‍टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाएं। स्‍टेप 2: ऐप्‍प सिलेक्‍ट करें और डाउनलोड करें। स्‍टेप 3: ऐप्‍प खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। स्‍टेप 4: रोल कोड/ रोल नंबर और कोड दर्ज करें। स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

07:07 (IST)28 Jul 2020
Mpresults.nic.in, MP Board 12th Result 2020: रद्द की गई थीं परीक्षाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। बोर्ड ने आज परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं जिसे चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

06:44 (IST)28 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: ये रहे थे 10वीं के रिजल्‍ट

जारी किए गए कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट में, कुल 5.60 लाख छात्रों ने अपनी परीक्षा को 62.84 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 प्रतिशत है, लड़कों का पास प्रतिशत 60.09 प्रतिशत है।

06:27 (IST)28 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: जिलेवार ये रहा है रिजल्‍ट

हरदा जिला 81.97 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा। दूसरे स्‍थान पर नीमच जिला रहा जिसका रिजल्‍ट 81.68 प्रतिशत रहा। हालाँकि, नीमच ने प्राइवेट मोड में 31.01 प्रतिशत पास पास दर्ज किया है और निजी मोड में हरदा का पास प्रतिशत 30.50 प्रतिशत है।

22:27 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: ये हैं स्‍ट्रीम वाइस टॉपर्स

नॉन-मेडिकल में प्रिया और रिंकू बाथरा 495 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर रहे, कॉमर्स में 487 अंकों के साथ मुफद्दल अरविवाला और एग्रिकल्‍चर में गौरव ओझा ने 483 अंकों के साथ टॉप किया। आर्ट्स में शंभू मिश्रा 444 अंकों के साथ और जीव विज्ञान में अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं।

21:44 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। नतीजे दोपहर 3 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर लाइव होंगे। SMS के माध्यम से रिजल्‍ट पाने के लिए टाइप करें MPBSE<12> रोल नंबर - और इसे 56263 पर भेजें।

21:14 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: मोबाइल ऐप्‍प पर रिजल्‍ट पाने का तरीका

रिजल्ट MPBSE ऐप्‍प पर उपलब्ध होगा। छात्र इसे Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्‍टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाएं।
स्‍टेप 2: ऐप्‍प सिलेक्‍ट करें और डाउनलोड करें।
स्‍टेप 3: ऐप्‍प खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रोल कोड/ रोल नंबर और कोड दर्ज करें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

20:45 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्‍टेप 2: डाउनलोड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

20:18 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: बोर्ड ने इस वर्ष उठाया था ये कदम

मध्य प्रदेश बोर्ड कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार के लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों को आधार बना रहा है। इसलिए, सर्वश्रेष्ठ पाँच विषयों के अंकों पर विचार किया जाएगा और यदि कोई छात्र किसी विषय में भाग लेता है, लेकिन अन्य पाँच पेपरों में उत्तीर्ण होता है, तो उन्हें एमपीबीएसई द्वारा उत्तीर्ण किया जाएगा।

19:53 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: ये रहे थे 10वीं के रिजल्‍ट

जारी किए गए कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट में, कुल 5.60 लाख छात्रों ने अपनी परीक्षा को 62.84 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 प्रतिशत है, लड़कों का पास प्रतिशत 60.09 प्रतिशत है।

19:31 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: देख लें सप्लिमेंट्री एग्‍जाम्स की जानकारी

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आमतौर पर जुलाई में कक्षा 10 और 12 के लिए सप्लिमेंट्री परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन इस साल, इसमें देरी होनी तय है। परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं।

19:07 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: पर्फार्मेंस में छात्रों ने किया है सुधार

पास प्रतिशत में गिरावट के बावजूद, प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2,85,754 हो गई है, जबकि पिछले वर्ष 2.63 लाख छात्रों को ही प्रथम श्रेणी मिली थी। इसके अलावा, 1.82 लाख से अधिक को पिछले वर्ष के 1.75 लाख की तुलना में, सेकेण्‍ड डिवीज़न मिली है।

18:40 (IST)27 Jul 2020
सरकारी स्‍कूलों के रिजल्‍ट पर डाल लें नज़र

सरकारी स्कूल - पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत में 2.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बावजूद अभी भी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल हैं। सरकारी स्कूलों से 71.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, इसके बाद Aadivasi स्कूलों में 69.39 प्रतिशत और पब्लिक स्कूलों में 64.93 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।

18:18 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: सरकारी स्‍कूलों का रिजल्‍ट रहा है बेहतर

सरकारी स्कूलों ने 71.43 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, इसके बाद Aadivasi स्कूलों ने 69.39 प्रतिशत और पब्लिक स्कूलों ने 64.93 प्रतिशत रिजल्‍ट स्‍कोर किया है।

17:56 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: जिलेवार ये रहा है रिजल्‍ट

हरदा जिला 81.97 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा। दूसरे स्‍थान पर नीमच जिला रहा जिसका रिजल्‍ट 81.68 प्रतिशत रहा। हालाँकि, नीमच ने प्राइवेट मोड में 31.01 प्रतिशत पास पास दर्ज किया है और निजी मोड में हरदा का पास प्रतिशत 30.50 प्रतिशत है।

17:56 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: जिलेवार ये रहा है रिजल्‍ट

हरदा जिला 81.97 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा। दूसरे स्‍थान पर नीमच जिला रहा जिसका रिजल्‍ट 81.68 प्रतिशत रहा। हालाँकि, नीमच ने प्राइवेट मोड में 31.01 प्रतिशत पास पास दर्ज किया है और निजी मोड में हरदा का पास प्रतिशत 30.50 प्रतिशत है।

17:25 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: मुख्‍यमंत्री ने दी छात्रों को बधाई

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को रिजल्‍ट जारी होने पर बधाई दी है।

16:53 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की मदद से चेक करें रिजल्‍ट

छात्र अपना रिजल्‍ट अपने रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।

16:19 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: इतने छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीज़न पास की है परीक्षा

2.85 लाख से अधिक छात्र फर्स्‍ट डिवीजन पास हुए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 21884 अधिक है। इसी तरह, 182565 अभ्यर्थियों ने सेकेण्‍ड डिवीजन हासिल किया, जो 2019 के मुकाबले फिर से 7198 अधिक है। थर्ड डिवीजन में केवल 21,096 छात्र हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 1005 कम है।

15:59 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: ये हैं स्‍ट्रीम वाइस टॉपर्स

नॉन-मेडिकल में प्रिया और रिंकू बाथरा 495 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर रहे, कॉमर्स में 487 अंकों के साथ मुफद्दल अरविवाला और एग्रिकल्‍चर में गौरव ओझा ने 483 अंकों के साथ टॉप किया। आर्ट्स में शंभू मिश्रा 444 अंकों के साथ और जीव विज्ञान में अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं।

15:41 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: लड़कियां रहीं लड़कों पर भारी

कुल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.66 प्रतिशत है। रिजल्‍ट के अनुसार, लड़कियां लड़कों पर भारी रही हैं।

15:33 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: 68.81 फीसदी रहा इस साल का रिजल्‍ट

कुल 68.81 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है। रिजल्‍ट इस वर्ष पिछले वर्ष से घटा है। पिछले साल रिजल्‍ट 72.37 प्रतिशत रहा था।

15:12 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: यहां देखें पूरा रिजल्ट

बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी कर दिया है। छात्र पूरा रिजल्‍ट यहां चेक करें।

15:01 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: कहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और मोबाइल ऐप्‍प- MPBSE, MP मोबाइल, फास्ट रिजल्ट के माध्यम से रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

14:54 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020: इतना है पासिंग मार्क्‍स और पास पर्सेंटेज

उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इससे कम नंबर लाने पर छात्र फेल घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड की तरफ से ग्रेस मार्क्‍स दिए जाने का भी प्रावधान है।

14:46 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: मोबाइल ऐप्‍प पर रिजल्‍ट पाने का तरीका

रिजल्ट MPBSE ऐप्‍प पर उपलब्ध होगा। छात्र इसे Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्‍टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाएं।
स्‍टेप 2: ऐप्‍प सिलेक्‍ट करें और डाउनलोड करें।
स्‍टेप 3: ऐप्‍प खोलें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रोल कोड/ रोल नंबर और कोड दर्ज करें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

14:39 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। नतीजे दोपहर 3 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर लाइव होंगे। SMS के माध्यम से रिजल्‍ट पाने के लिए टाइप करें MPBSE<12> रोल नंबर - और इसे 56263 पर भेजें।

14:22 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: जारी होगी प्रोविजनल मार्कशीट

छात्रों को ऑनलाइन जारी स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा। यही प्रिंटआउट प्रोविजनल मार्कशीट की तरह काम करेगा। छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूलों से प्राप्‍त होगी। बता दें कि देशभर में स्‍कूल 31 जुलाई तक के लिए बंद हैं।

14:12 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020, Mpresults.nic.in: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: अपनी डीटेल्‍स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

13:33 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: 30 साल में पहली बार ये बदलाव

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं 30 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड 12वीं के नतीजे 10वीं के बाद घोषित करने वाला है।

13:02 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे ऑनलाइन स्कोर

वे छात्र जो एमपीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए थे, वे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग-इन करके अपना स्कोर ऑनलाइन देख सकेंगे।

12:32 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: कोरोनोवायरस महामारी के कारण जून में हईं परीक्षाएं

मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण टाल दी गई थीं, राज्य में 9 से 16 जून तक आयोजित की गई थीं।

11:55 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: साढ़े 8 लाख छात्रों का इंतजार जारी

मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही कुल साढ़े 8 लाख छात्रों का एमपी बोर्ड 12 वीं के नतीजों का इंतजार खत्म हो जाएगा, जो परीक्षा में शामिल हुए थे।

11:17 (IST)27 Jul 2020
MP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: स्क्रूटिनी की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा रिजल्ट जारी करने के बाद स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। जो स्टूडेंट्स एक विषय में फेल होते या अपने प्राप्त अंकों से खुश नहीं होते वे इस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कोरोनाकाल में यह प्रक्रिया होगी या नहीं, फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।