मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 15 मई 2019 को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट घोषित करने वाला है। बोर्ड सचिव अजय गंगवार ने कहा कि कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा दोनों के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। उन्‍होनें कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम 15 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। जो छात्र इस वर्ष मध्‍यप्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट वेबसाइट के अतिरिक्‍त SMS पर भी उपलब्‍ध होगा। रिजल्‍ट जारी होते ही इसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा।

इस वर्ष मार्च में आयोजित एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए लगभग 21 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 7.69 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 11.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। कक्षा 10 की परीक्षा 01 मार्च से शुरू हुई थी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 02 मार्च, 2019 से शुरू हुई थी। यहां क्लिक करके ऐप में आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MP Board 10th Result 2019: Check here

पिछले साल की तरह, इस साल भी एमपी बोर्ड ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं। परीक्षा केंद्रों के सभी पर्यवेक्षकों को सूचित किया गया था कि यदि किसी परीक्षार्थी को धोखाधड़ी करते पकड़ा जाता है, तो उन्हें तुरंत बुक कर दिया जाए। नकल आदि में पकड़े जाने पर छात्रों को तीन साल तक की कैद और 5,000 रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।