MP Board Class 5th 8th Result 2025 Detect Link rskmp.in: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) आज यानी 20 जून को कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की रि-एग्जाम रिजल्ट घोषित करेगा। जो छात्र 2025-26 की इस पुन: परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर आरएसकेएमपी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे।

MP BOARD CLASS 5TH 8TH RESULT 2025 LINK

ये रहा डायरेक्ट लिंक-

– mpbse.nic.in

– mpresults.nic.in

– rskmp.in

– QR code

– MPBSE Mobile app (only for Android users)

बता दें कि एमपी बोर्ड की कक्षा 5 और कक्षा 8 की दोबारा परीक्षा 2 से 9 जून के बीच आयोजित की गई थी। एमपी बोर्ड की पुनर्परीक्षा में प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5 के 86 हजार से अधिक और कक्षा 8 के 1.24 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केंद्र बनाए गए थे, जहां से 22,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गई थी।

एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 के परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को परिणाम लॉगिन विंडो में अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। छात्रों को क्यूआर कोड के माध्यम से अपने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के परिणाम तक पहुंचने और डाउनलोड करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

कक्षा 5वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.70 प्रतिशत है, जबकि कक्षा 8 में यह 90.02 प्रतिशत है। आरएसकेएमपी 2024-25 कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी को शुरू हुईं और क्रमशः 1 मार्च और 5 मार्च तक जारी रहीं।

पिछले साल, कक्षा 5 और कक्षा 8 में उत्तीर्ण प्रतिशत 75.21 प्रतिशत और 73.19 प्रतिशत था। पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं के नतीजों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 48.3 प्रतिशत था, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 51.7 प्रतिशत था। पिछले साल कक्षा 8वीं के एमपी बोर्ड परिणाम में परीक्षा देने वाली 48.4 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं और 51.6 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए।