MP Board Class 10th, 12th Result 2025 Out: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 76.22 प्रतिशत जबकि 12वीं की परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। मंगलवार को दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। हाईस्कूल या कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान-गणित समूह में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रियल द्विवेदी ने उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

MPBSE MP Board 10th Result 2025 Out Direct Link Here

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास कार्यालय से परिणामों की घोषणा की, यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि फेल हुए छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, फेल हुए छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। साथ ही, जो लोग अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे भी फिर से परीक्षा में बैठ सकते हैं। हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में 212 छात्रों में से 144 लड़कियां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा के 159 छात्रों की मेरिट सूची में 89 लड़कियां हैं।