MPBSE 10th Result 2018, MP Board Bhopal 10th Result 2018 at at http://www.mpresults.nic.in, http://www.mpbse.nic.in (MPBSE MP बोर्ड 10वीं परिणाम 2018): MP Board की दसवीं परीक्षा के परिणाम सोमवार 10.30 बजे जारी कर दिए गए। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिए गए हैं। सभी छात्र-छात्राएं अब अपने रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें बोर्ड ने बीते सप्ताह ही नतीजे 14 मई को जारी करने की घोषणा कर दी थी। चलिए जानते हैं कैसे विभिन्न वेबसाइट्स पर और एसएमएस के जरिए आप नतीजे चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या फिर indiaresults.com और examresults.net जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

वहीं एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE10<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 नंबर पर सेंड कर दें। इस साल 10वीं की परीक्षाएं 5 से 31 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में 10वीं का पासिंग पर्सेटेंज 49.86% रहा था। बता दें 2018 में MP Board की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 19 लाख से ज्यादा रही। जानकारी के लिए आपको बता दें 10वीं के साथ ही MP Board 12वीं के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। 12वीं के छात्र-छात्राएं भी ऊपर बताई गई वेबसाइट्स पर अपने नतीजे देख सकते हैं।