मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE), भोपाल ने 12वीं इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 7,06,475 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 74.48 फीसदी छात्र पास हो गए हैं। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के साथ साथ Jansatta.com/education और education.indianexpress.com पर दिए गए MP Board 12th Class Result 2025 Direct Link के जरिए भी अपने नतीजे देख सकते हैं।
MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Date Out here
एमपी बोर्ड 12वीं में कुल 74.48 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं 10वीं का पासिंग प्रतिशत 76.22 फीसदी रहा। 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। उनके 500 में से 492 मार्क्स आए हैं। वहीं 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है। सिंगरौली की प्रज्ञा को 500 में से 500 मार्क्स मिले हैं।
एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च, 2025 की अवधि में किया था। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम घोषित करने के साथ साथ बोर्ड द्वारा कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और उनको मिलने वाले पुरस्कारों की जानकारी को भी साझा किया जाएगा।
MP Board 12th Result 2025: Direct Link Here
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है वह आगे की तैयारी में लगेंगे। कई छात्र ऐसे हैं जो इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब सीयूईटी एग्जाम देंगे। ऐसे में उन छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है।
MP Board Class 10th 12th Result 2025 Out: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में टूटा 15 सालों का रिकॉर्ड, चमकी लड़कियां, फेल हुए छात्रों को मिलेगा मौका
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों के प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि हमारी बेटियां इसी तरह आगे बढ़ती रहें यही हमारी इच्छा है। सीएम ने लड़कियों के प्रदर्शन को लेकर और क्या कहा नीचे दिए गए वीडियो में सुनिए।
बेटियों ने एक बार फिर साबित किया है कि अवसर, समर्थन और आशीर्वाद मिले तो विश्वास बनाए रखने में बेटियां सदैव सफल होती हैं, मेरी तरफ से बेटियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई – सीएम @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp#mpboardresult2025 pic.twitter.com/kX8yjK5q60
— School Education Department, MP (@schooledump) May 6, 2025
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Server 1 और Server 2 में से किसी एक पर क्लिक करें।
अब जो पेज ओपन होगा वहां पर आपको रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और एग्जाम टाइप सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करना है।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि अगले साल से बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होगी। संभवतः जुलाई-अगस्त के आसपास यह परीक्षा आयोजित हो सकती है। लेकिन, समय सीमा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। पास प्रतिशत के मामले में नरसिंहपुर जिला सबसे टॉप पर रहा है जबकि दूसरे नंबर पर नीमच जिला है।
एमपी बोर्ड 12वीं में कुल 74.48 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। उनके 500 में से 492 मार्क्स आए हैं।
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने वाला है। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। वेबसाइट में देरी या तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह घबराएं नहीं और ट्रैफ़िक के कम होने का इंतज़ार करें। अगर प्राइमरी वेबसाइट स्लो हो जाती हैं तो रिजल्ट देखने के अन्य विकल्प पर जाएं। SMS के माध्यम से भी स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बस कुछ देर में जारी होने वाला है। पिछले साल के रिजल्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि 2024 में 12वीं का पास प्रतिशत 64.48 प्रतिशत था। 2023 में कुल पास प्रतिशत 55.28 प्रतिशत दर्ज किया गया।
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो स्टूडेंट पास हो जाएंगे वह आगे की तैयारी की ओर अपना ध्यान अग्रसर करें। उन्हें कॉलेज में एडमिशन के लिए तैयार होना होगा।
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स परिणाम चेक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होमपेज पर ही Exam Result सेक्शन में जाएं।
अब सबसे ऊपर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया था।
वहीं 2023 में 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित हुआ था।
वहीं 2022 परीक्षा में परिणाम 29 अप्रैल को घोषित हुए थे।
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम आज सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा, जिसकी पल-पल की लाइव अपडेट यहां मिलेगी