MP Board Class 10th Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) जल्द ही 10वीं मैट्रिक के परिणाम जारी करने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 10वीं के परिणाम जारी कर सकता है। इसके अलावा इन परिणामों को ऑनलाइन मोड में घोषित किए जाने की भी खबर है। नतीजे जारी होने के बाद इन्हें एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।
जिन छात्रों ने इस साल एमपीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी, वह अपने नतीजे लॉगिन विंडो में आवश्यक लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद जान सकते हैं। जिसकी पूरी प्रोसेस आप आगे पढ़ेंगे।
MP Board 10th Result 2024 Date: क्या कहता है पिछला पैटर्न
पिछले साल, एमपीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 25 मई 2023 को घोषित किए गए थे। एमपीबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 का कुल पासिंग पर्संटेज 63.29 प्रतिशत है, जिसके इस साल बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
MP Board 10th Result 2024 Date: कब आयोजित हुई थी परीक्षाएं
एमपीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक किया गया था। एमपीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। जो छात्र 33% न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असफल रहते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा में उपस्थित होना और पासिंग मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक होता है।
MP Board 10th Result 2024 Date: कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं के परिणाम
स्टेप 1: छात्रों को एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा
स्टेप 2: होम पेज पर जाने के बाद 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।