MPBSE, MP Board 10th 12th Result 2024 Date Time, Kab Aayega Sarkari Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द ही mpresults.nic.in पर घोषित किये जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एमपीबीएसई कक्षा 10 व 12वीं का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते नजीते जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं के लिए सरकारी परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 8वीं के नतीजे के साथ-साथ एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट भी जारी करेगा। बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं के बोर्ड परिणाम विमर्श पोर्टल और राज्य शिक्षा केंद्र पर जारी किए जाएंगे। वहीं एमपीबीएसई 10वीं-12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एमपी बोर्ड परिणाम 2024 से संबंधित जानकारी के लिए समय-समय पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें।
कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
अब एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी
इसके बाद अपना एमपीबीएसई रोल नंबर दर्ज करें इसके बाद सबमिट करें
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा
एमपीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड परिणाम की घोषणा के बाद बोर्ड द्वारा वितरित किया जाएगा। उम्मीद है कि एमपी बोर्ड भी डिजीलॉकर पर परिणाम जारी करेगा। ऑनलाइन मार्कशीट केवल संदर्भ के लिए है। छात्रों को अपना एमपी 10वीं 12वीं रिजल्ट स्कोरकार्ड उन संस्थानों से एकत्र करना होगा जहां छात्र पंजीकृत हैं।
एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2024
एमपीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम 2024 अप्रैल आखिर में आने की उम्मीद है। बोर्ड के अधिकारियों ने परिणाम घोषित करने की अंतिम तिथि अस्थायी रूप से 15 अप्रैल की है। छात्र अपनी साख का उपयोग करके आधिकारिक एमपीबीएसई वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम देख सकेंगे।