MP Board 10th 12th Result 2024 Date: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को आयोजित करने के बाद अब नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एमपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड 15 अप्रैल 2024 या 20 अप्रैल 2024 में से एक तारीख को परिणाम जारी कर सकता है।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जहां छात्र अपने लॉगिन डिटेल, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए अपने परिणामों की जांच कर सकेंगे।
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर चुका है। इस प्रक्रिया में अगला चरण टॉपर्स का वेरिफिकेशन, टॉपर्स के इंटरव्यू और टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों को फाइनल करना है। यह सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा नतीजों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों को जारी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र, जो अब अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, यहां जान सकते हैं एमपी बोर्ड परिणाम 2024 की हर छोटी बड़ी नई जानकारी की LIVE UPDATE
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक आने जरूरी हैं। इसका मतलब है कि छात्र को प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे और कुल मिलाकर 33% अंक होने पर ही छात्र अगली कक्षा में जा सकेंगे।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर चुका है, जिसके बाद टॉपर्स की वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है।
मध्य प्रदेश बोर्ड इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट इसी महीने जारी हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड 20 अप्रैल या 25 अप्रैल को नतीजों की घोषणा कर सकता है।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों को लेकर आई लेटेस्ट डिटेल के मुताबिक, 15 अप्रैल को नतीजे घोषित होने की बात की जा रही है। अगर एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 रिपोर्ट के मुताबिक 15 अप्रैल को ही जारी होंगे, तो इसके लिए 14 अप्रैल को बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी हो सकता है। मगर उससे पहले आई अपडेट के मुताबिक, एमपी बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को जेईई एंट्रेस एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग की घोषणा कर सकता है।
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के करीब 16 लाख बच्चे बोर्ड एग्जाम के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, एमपी बोर्ड का रिजल्ट और भी जल्द घोषित किया जाता, लेकिन कॉपियों की चेकिंग में हुई देरी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
MP Board 8th Result: पिछली साल कैसा रहा, एपमी बोर्ड का रिजल्ट
एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 2023 में कुछ इस प्रकार रहा था-
एग्जाम देने वालों की संख्या- 10,66,405
पास कितने हुए- 8,11, 433
पास प्रतिशत क्या रहा- 76.09
एमपी बोर्ड का परिणाम जारी होने से एक दिन पहले ही नोटिफिकेश जारी कर परिणाण की घोषणा की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट का नोटिफिकेशन चेक करते रहें।
एमपी बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड द्वारा नतीजों को जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है और किसी भी समय नतीजों की घोषणा की अधिसूचना जारी की जा सकती है।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम जारी होने में अब बहुत कम वक्त रह गया है। बोर्ड की तरफ मिली जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है और अंकों की गणना के तुरंत बाद परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने वाला है लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया रहा है कि इस साल टॉपर्स को नकद पुरस्कार के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी, लैपटॉप और अन्य पुरस्कार दिए जा सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंड मध्य प्रदेश प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों के साथ टॉपर्स और उनकी रैंक के साथ पुरस्कारों की घोषणा भी होगी।
MP Board Result 2024 आने में कुछ समय ही बाकी है। जिन छात्रों के नंबर उनके अनुमान से कम आए हैं वो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है, जिसमें छात्र को 1 या सभी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करने का मौका मिलता है।
एमपी बोर्ड जल्द ही 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है और परिणाम जारी होने के बाद जो छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे वह बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधारने का प्रयास कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। इस वर्ष एमपी बोर्ड की इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 16 लाख छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज कराई है। जो बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।
एमपीबीएसई ने पिछले साल यानी 2023 में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए थे। मगर इस बार बोर्ड मई के बजाय 15 अप्रैल को परिणामों की घोषणा कर सकता है।
एमपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र रोल नंबर और आवेदन संख्या का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के परिणाम देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बोर्ड 15 अप्रैल को ही दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है।
एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 के बीच हुईं थीं। सभी परीक्षाएं एक ही पाली में, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गईं थी।
रजिस्ट्रेशन किए हुए छात्र: 7,29,426
परीक्षी में उपस्थित छात्र: 7,27,044
छात्र उत्तीर्ण: 4,01,366
उत्तीर्ण प्रतिशत: 55.28%
एमपी बोर्ड 2024 रिजल्ट के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। बोर्ड इस बारे में आधिकारिक सूचना पहले ही दे चुका है कि MPBSE 10th, 12th Result 2024 अप्रैल की 15वीं तारीख तक जारी किया जाएगा।
2023 में 12वीं की परीक्षा में 8.42 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमे कुल 55.28% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 58.75% था जबकि लड़कों को केवल 52% अंक ही मिले थे।
पिछली साल एमपी बोर्ड ने देरी से रिजल्ट जारी किया था। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 25 मई 2023 को 10वीं, 12वीं परिणाम की घोषणा की थी।
पिछली साली 2023 में एमपी बोर्ड का रिजल्ट 15 मई को जारी किया गया है। MPBSE 5th Result में 82.27 प्रतिशत और MP Board 8th Result में 76.09 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
एमपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं। कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी। इसलिए अभ्यर्थी यह डिटेल अभी से ढूंढ़कर अपने पास रख लें।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी होने की संभावना है। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन के अलावा SMS के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को बोर्ड द्वारा निर्धारित नंबर पर एसएमएस मांगी गई डिटेल भरकर भेजनी होगी। इसके बाद कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से आपका परिणाम इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है। राज्य में 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी तो वहीं 12वीं के एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद से बोर्ड कॉपियों की चेकिंग कर रहा है जो कि 10 अप्रैल को खत्म हो रही है।
एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा किए जाने के बाद स्टूडेंट्स परिणाम देखने के लिए
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpreuslts.nic.in पर जाएं। स्टूडेंट्स इन लिंक के माध्यम से अपना रोल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करके परिणाम MP Board 10th, 12th Results 2024) देख सकेंगे।
पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था, लेकिन इस बार रिजल्ट पहले जारी होगा। माना जा रहा है कि देश में लोकसभा चुनाव की वजह से नतीजों को 10-15 दिन पहले घोषित कर दिया जाएगा।