MP Board 10th 12th Result 2024 Date: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को आयोजित करने के बाद अब नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एमपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। एमपी बोर्ड 15 अप्रैल 2024 या 20 अप्रैल 2024 में से एक तारीख को परिणाम जारी कर सकता है।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जहां छात्र अपने लॉगिन डिटेल, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के जरिए अपने परिणामों की जांच कर सकेंगे।

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर चुका है। इस प्रक्रिया में अगला चरण टॉपर्स का वेरिफिकेशन, टॉपर्स के इंटरव्यू और टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों को फाइनल करना है। यह सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा नतीजों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों को जारी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र, जो अब अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, यहां जान सकते हैं एमपी बोर्ड परिणाम 2024 की हर छोटी बड़ी नई जानकारी की LIVE UPDATE

Live Updates
14:18 (IST) 10 Apr 2024
MP Class 10, 12 Resuts 2024 Date Live: एमपी बोर्ड के रिजल्ट में क्यों हुई देरी?

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट और जल्दी घोषित कर सकता था, लेकिन कॉपी चेकिंग के काम में हुई देरी की वजह से नतीजों की घोषणा में भी देरी हो गई है। मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन तथा 5वीं व 8वीं की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में देरी हुई जिस कारण परिणाम भी देरी से घोषित किए जाएंगे।