MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 Date And Time, Kab Aayega: माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश (MPBSE) ने अपने शेड्यूल के हिसाब से तय वक्त के अंदर 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न करवा ली हैं, जिसके बाद छात्रों को अपने नतीजों का इंतजार है। मगर हाल ही में आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। जानें एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर आई इस रिपोर्ट की कंप्लीट डिटेल।
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आने में हो सकती है देरी
एमपी बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपीबीएसई द्वारा कक्षा 10 और 12 के नतीजे 15 अप्रैल को जारी किए जाने थे लेकिन हाल में आई रिपोर्ट में नतीजों को जारी करने की डेट आगे बढ़ने की बात सामने आई है। अब नतीजों को जारी करने की तारीख 15 अप्रैल से बढ़कर 20 या 25 अप्रैल हो सकती है।
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024: क्यों बढ़ रही है नतीजों को जारी करने की तारीख ?
एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को पूरा करने की समयसीमा 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी लेकिन इस समयअवधि के दौरान कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा नहीं हो सका था।
हाल ही में एमपी बोर्ड की तरफ से आई जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम 5 अप्रैल, 2024 को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन ये लक्ष्य 10 अप्रैल तक भी हासिल किया जा सका या नहीं, इसकी जानकारी अभी बोर्ड की तरफ से नहीं आई है।
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड सचिव ने जताई उम्मीद
एमपी बोर्ड के परिणाम जारी किए जाने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश के सचिव, केडी त्रिपाठी ने 10वीं, 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन की शुरुआत में ही 15 अप्रैल तक नतीजों को जारी किए जाने की उम्मीद जताई थी। हालांकि 31, मार्च से 5 अप्रैल तक बढ़ी तारीख के बाद से अभी तक कोई अपडेट न आने पर 15 अप्रैल के दिन परिणाम घोषित होना मुश्किल माना जा रहा है।
