MPBSE, MP Board 10th, 12th Result 2025 Date and Time: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जिसे बाद अब बोर्ड परिणाम जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करने में जुट गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 को अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 को अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
हालांकि, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से अभी तक एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 को जारी करने की तारीखों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। मगर जल्द अप्रैल के पहले सप्ताह में परिणाम का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
MP Board 10th, 12th Result 2025: क्या चल रही है प्रक्रिया ?
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, टॉपर्स की वेरिफिकेशन जैसे कामों को पूरा किया जा चुका है, जो अपने अंतिम चरण में हैं। इन दोनों प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद परिणाम जारी करने की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी।
MP Board 10th, 12th Result 2025: कैसे जारी होंगे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम ?
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के अलावा, जिलावार परिणाम, टॉपर्स लिस्ट, पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी।
MP Board 10th, 12th Result 2025: कब हुई थी एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं ?
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 की अवधि के दौरान और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 की अवधि में किया गया था। यह परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे था।
MP Board 10th, 12th Result 2025: कैसे चेक करें एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 ?
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद, इन दोनों कक्षाओं के छात्र यहां नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1. MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर मौजूद ‘MP बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025’ या ‘MP बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025’में से अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 5. अब आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।