मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक करने के बाद अब नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया में जुट गया है। आज एमपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक नया अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड कॉपियों का जांच का काम पूरा कर चुका है, जिसके बाद अब टॉपर्स की वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की प्रोसेस को शुरू किया जा चुकी है।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉपर्स के सत्यापन और साक्षात्कार की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, नतीजों का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। परिणाम जारी करने के बाद एमपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपलोड करने के बाद एक्टिव कर दिए जाएंगे, जहां छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

MP Board 10th 12th Result 2024: कब और कैसे घोषित होंगे परिणाम ?

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणामों को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बोर्ड 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परिणाम जारी कर सकता है। इन परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा।

MP Board 10th 12th Result 2024: परिणाम के साथ और क्या मिलेगी जानकारी ?

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करने के साथ और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी देने की तैयारी कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा के साथ ही 10वीं, 12वीं के टॉपर्स, उनके नाम, उनके अंक प्रतिशत और उनको मिलने वाले वाले पुरस्कारों की घोषणा भी कर सकता है।

MP Board 10th 12th Result 2024: कैसे और कहां देख सकते हैं एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे ?

अगर आप एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं और नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए घर बैठे रिजल्ट देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

स्टेप 1. सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज लेफ्ट साइट में नीचे दिख रहे Result के टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद सामने आए विकल्पों में हाईस्कूल परिणाम 2024 या इंटरमीडिएट परिणाम 2024 का का विकल्प चुनें।

स्टेप 4. विकल्प चुनने के बाद सामने खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें और उसे सबमिट करें।

स्टेप 5. डिटेल सबमिट करने के बाद आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इस परिणाम को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकालकर रखें।