Maharashtra MHT CET PCB, PCM Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र सीईटी 2025 परिणाम (MHT CET 2025 Result) जल्द जारी करेगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सीईटी 2025 रिजल्ट 16 जून, 2025 को जारी किया जा सकता है। हालांकि, टेस्ट सेल की तरफ से रिजल्ट डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। नतीजे जारी होने के बाद, जिन छात्रों ने पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) या पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) ग्रुप की परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।

MHT CET Result 2025: कब हुई थी परीक्षा ?

महाराष्ट्र सीईटी 2025 में पीसीबी ग्रुप की परीक्षा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2025 की अवधि में आयोजित हुई थी और इस परीक्षा के लिए 3,01,072 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 2,82,737 उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। पीसीएम ग्रुप की परीक्षाएं 19 अप्रैल से 5 मई, 2025 के बीच हुई थी, जिसके लिए 4,64,263 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और इन पंजीकृत उम्मीदवारों में से 4,22,863 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

MHT CET Result 2025: कब हुई थी आंसर-की जारी ?

पीसीबी ग्रुप के लिए हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 18 मई और पीसीएम ग्रुप के लिए हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 21 मई जारी की गई थी। प्रोविजनल आंसर-की पर छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा मॉडरेटर और मुख्य मॉडरेटर द्वारा किए जाने के बाद, फाइनल रिपोर्ट सीईटी सेल को सौंपी गई थी। इस फाइनल रिपोर्ट में छात्रों द्वारा उठाई गई 40 आपत्तियों के ही पाए जाने की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं और फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले इन सुधारों को सीईटी डेटाबेस में जोड़ा जाएगा।

MHT CET 2025 Result ऑनलाइन कैसे चेक करें?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध विकल्पों में से अपने कोर्स के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करे और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

क्यों आयोजित की जाती है महाराष्ट्र सीईटी प्रवेश परीक्षा ?

महाराष्ट्र सीईटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा, जिसका आयोजन महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल करता है। इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों द्वारा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और कृषि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को सिंगल विंडो प्रदान करना होता है।