MCC NEET Counselling 2018 Allotment Result LIVE, NEET MCC First Allotment Result 2018: Medical Counselling Committee (MCC) आज NEET 2018 का रिजल्ट जारी करने जा रही है। रिजल्ट आज 22 जून को 4 बजे जारी किया जाएगा। वह कैंडिडेट जिन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कर ली थी और ऑल इंडिया कोटा के माध्यम से आवंटन के लिए आवेदन किया है, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर देख सकते हैं। NEET आधारित एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों के लिए ऑल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया देश भर में मेडिकल संस्थानों में 13 जून को शुरू हो गई थी और उम्मीदवारों को 19 जून तक अपने विकल्पों को लॉक करना था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट: सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। यहां जाकर UG एडमिशन पोर्टल क्लिक करें। इसके बाद all india quota counselling के लिंक के लिए फॉलो करें। यहां फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स डालें और अपना रिजल्ट चेक करें। इसके बाद अपने रिजल्ट और रैंक को आगे इस्तेमाल के लिए डाउलोड कर सकते हैं।


सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नतीजों में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी ने देशभर में टॉप किया था। कल्पना के फिजिक्स में 180 में से 171, कैमिस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलाजी में 360 में से 360 नंबर आए थे। कुल मिलाकर कल्पना का स्कोर 720 में से 691 था।
किसी भी वक्त परीक्षा का परिणाम आ सकता है। पहले रिजल्ट के अनाउसमेंट का समय शाम 6 बजे का रखा गया था। फिलहाल अभी तक तो रिजल्ट नहीं आएं हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी वक्त नतीजों का ऐलान हो सकता है।
सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। यहां जाकर UG एडमिशन पोर्टल क्लिक करें। इसके बाद all india quota counselling के लिंक के लिए फॉलो करें। यहां फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स डालें और अपना रिजल्ट चेक करें।
सबसे पहले mcc.nic.in या mccnews.in पर जाएं।यहां NEET UG 1st Round Counselling Result 2018 का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।अब कैंडिडेट पॉर्टल पर जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
NEET 2018 जनरल कैटेगरी की कटऑफ 119 थी। वहीं जनरल कैटेगरी में दिव्यांग के लिए कटऑफ 107 थी। इसे अलावा बाकी सभी कैटेगरी के लिए कटऑफ 96 थी।
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नतीजों में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी ने देशभर में टॉप किया था। कल्पना के फिजिक्स में 180 में से 171, कैमिस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलाजी में 360 में से 360 नंबर आए थे। कुल मिलाकर कल्पना का स्कोर 720 में से 691 था।
MCC 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है। फर्स्ट राउंड में MCC द्वारा सीट पाने वाले स्टूडेंट्स को अलॉट हुए कॉलेज में 23 जून से लेकर 3 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा। सीट अलॉटमेंट के लिए दूसरा राउंड 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच होगा।
ऑल इंडिया कोटा की सीटों पर जम्मू और कश्मीर के स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी पूरे भारत के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इन 15 फीसदी कोटा की सीटों पर जम्मू कश्मीर के छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं।
NEET की ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) सीबीएसई द्वारा दी जाती है। रैंक पूरे भारत में पास हुए स्टूडेंट्स के आधार पर तैयार की जाती है। MCC का सभी कॉलेजों में 15 फीसदी कोटा है।
ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए परामर्श के दूसरे दौर के बाद, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, अखिल भारतीय कोटा सीटों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को सीटों को खाली करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन की तारीख- 6 से 8 जुलाई
सीट चॉइस भरने की तारीख - 9 जुलाई ( सुबह 10 बजे से 5 बजे तक)
सीट आवंटन की तारीख- 10 जुलाई से 11 जुलाई
रिजल्ट- 12 जुलाई
रिपोर्टिंग- 13 जुलाई से 22 जुलाई
सबसे पहले mcc.nic.in या mccnews.in पर जाएं।
यहां NEET UG 1st Round Counselling Result 2018 का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अब कैंडिडेट पॉर्टल पर जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
CBSE के डेटा के मुताबिक जनरल कैटेगरी में 6,34,897 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया था। वहीं OBC कैटेगरी में 54,653 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया था। वहीं 17,209 स्टूडेंट्स ने एससी कैटेगरी में क्वालिफाई किया था। एसटी कैटेगरी में 7,446 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया था।
NEET 2018 जनरल कैटेगरी की कटऑफ 119 थी। वहीं जनरल कैटेगरी में दिव्यांग के लिए कटऑफ 107 थी। इसे अलावा बाकी सभी कैटेगरी के लिए कटऑफ 96 थी।
इतने सारे एग्जाम्स की जगह 2017 में NEET का कॉन्सेप्ट आया और इसी साल पहली बार देशभर में ये एग्जाम हुआ। इस एग्जाम के जरिए ही स्टूडेंट्स को प्राइवेट और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। NEET एग्जाम के जरिए AIIMS, JIPMER और AFMC को छोड़कर बाकी सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।
साल 2016 से पहले तक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) कहा जाता था। जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों की 15% एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों को भरा जाता था, जबकि बाकी की 85% सीटें स्टेट गवर्नमेंट अपने एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भरती थी। इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेज भी अलग से एंट्रेंस टेस्ट लेते थे।
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नतीजों में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी ने देशभर में टॉप किया था। कल्पना के फिजिक्स में 180 में से 171, कैमिस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलाजी में 360 में से 360 नंबर आए थे। कुल मिलाकर कल्पना का स्कोर 720 में से 691 था।
MCC 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है। फर्स्ट राउंड में MCC द्वारा सीट पाने वाले स्टूडेंट्स को अलॉट हुए कॉलेज में 23 जून से लेकर 3 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा। सीट अलॉटमेंट के लिए दूसरा राउंड 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच होगा।