MBSE HSSLC Result 2018: Mizoram Board of School Education, MBSE ने 12वीं यानी HSSLC के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए। छात्र अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mbse.edu.in या फिर सीधे थर्ड पार्टी पार्टनर वेब-पोर्टल examresults.net या indiaresults.com पर लॉगइन कर सकते हैं। आर्ट्स, साइन्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स के छात्र अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। सबसे पहले बताई गई किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट होते ही आप नतीजे देख सकेंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

मिजोरम बोर्ड ने हायर सेकेंडरी, HSSLC परीक्षा 05 से 29 मार्च 2018 के बीच आयोजित कराई थी। बता दें जारी किए गए नतीजे प्रोविजनल इस्तेमाल के लिए हैं। असल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट छात्रों को बाद में मिलेगा। Mizoram Board of School Education, MBSE एक स्वायत्त सरकारी संस्था है। MBSE की मुख्य जिम्मेदारी राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की है। बोर्ड की स्थापना 1975 में Mizoram Board of School Education Act के तहत हुई थी। MBSE राज्य में स्कूली शिक्षा को रेग्यूलेट, सुपरवाइज और नियंत्रित करने का काम करता है।