मेघालय बोर्ड ने सोमवार (9 मई) को सुबह 10 बजे 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट्स देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक साइट megresults.nic.in पर जा सकते हैं। बोर्ड ने इस साल साइंस, कॉमर्स और वोकेश्नल कोर्सेज के नतीजे एक साथ जारी किए है। नतीजे देखने के लिए mbose.in या megresults.nic.in साइट पर जाकर संबंधित स्ट्रीम के रिजल्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें। नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और बाकी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा। यहां से आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या इसे सेव भी कर सकते हैं।

Read Also: UP Board Result 2016: 15 मई को upmspresults.up.nic.in पर आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

2015 में 7 मई को बोर्ड द्वारा जारी किए गए नतीजों में पास होने वाले छात्रों की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा रही थी। 2015 में कुल 78.42% लड़कियों ने यह परीक्षा पास की वहीं लड़कों में यह आंकड़ा कुल 75.44% रहा। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल ऑफ एज्यूकेशन की स्थापना मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन एक्ट के तहत 1973 में हुई थी। इसकी परीक्षाओं की जिम्मे दारी MBOSE को दी गई थी।

MBOSE, megresults.nic.in, mbose.in, MBOSE HSSLC Results 2016, MBOSE 12th Results 2016, MBOSE HSSLC Result 2016, Tura Result 2016, Meghalaya Board Results 2016, MBOSE HSSLC science Result 2016, MBOSE 12th science Results 2016, Meghalaya 12th Commerce Results 2016, Meghalaya Board 12th Vocational Results 2016, Meghalaya Board Exam Result, MBOSE, Meghalaya Board of School Education, MBOSE result, MBOSE 12th Result, MBOSE HSSLC 12th Result
MBOSE Results 2016: 12वीं के नतीजे घोषित।