Meghalaya MBOSE HSSLC 12th Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने आज गुरुवार, 09 जुलाई को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (HSSLC) 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के एग्जाम दिए थे, वे अपनी रिजल्ट बुकलेट चेक करने के लिए MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर फौरन विजिट करें। छात्र अपना रिजल्ट megresults.nic.in, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha, results.shiksha पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल प्लस टू परीक्षा में कुल 30,697 छात्र उपस्थित हुए थे जिन्हें जून तक आयोजित किया गया था।
Meghalaya Board 12th Result 2020: Check Marks
बता दें कि, मार्च में COVID-19 महामारी के कारण गणित, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी और लंबित परीक्षाएं 8 से 10 जून, 2020 तक आयोजित की गई थी। बोर्ड के अनुसार, कोविड -19 स्थिति के कारण रिजल्ट तुरा / शिलांग और यहां तक कि परीक्षा केंद्रों में या बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल, कुल 73.80 प्रतिशत छात्र साइंस स्ट्रीम में और 73.80 प्रतिशत छात्र कॉमर्स स्ट्रीम में पास हुए थे। देबजनी भट्टाचार्जी ने साइंस स्ट्रीम में 464 अंकों के साथ टॉप किया था, जबकि भानुसया उपाध्याय कॉमर्स में 448 अंकों के साथ टॉप किया था।
Highlights
मेघालय बोर्ड प्लस दो परीक्षाएं जून में संपन्न हुई थीं, हालांकि, कुछ परीक्षाओं को लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था। गणित, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी के लंबित पेपर 8 से 10 जून, 2020 तक आयोजित किए गए थे। इन सभी परीक्षाओं के लिए संयुक्त परिणाम अब घोषित किए गए हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, results.mbose.in अथवा megresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, results.mbose.in और megresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं।
इस वर्ष मेघालय बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 30,697 छात्र शामिल हुए हैं। बोर्ड इन सभी छात्रों के लिए रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है।