MBOSE HSSLC 12th Result 2019: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBOSE) 8 मई 2019 (बुधवार) को HSSLC या कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है। रिजल्ट साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम के साथ ही घोषित होंगे। MBOSE HSSLC छात्रों के लिए परीक्षा 01 मार्च से शुरू हुई थी और 25 मार्च 2019 को संपन्न हुई थी। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट, megresults.nic.in, meghalayaonline.in, results.net/meghalaya, indiaresults.com, knowyourresult.com, examresult.net और results.shshsha पर रिजल्ट जारी करेगा। एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपने हेड ऑफ इंस्टीट्यूशन से अपनी मार्कशीट भी प्राप्त कर सकेंगे।
MBOSE HSSLC रिजल्ट 2019 कैसे चेक करें: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं या examresults.net/meghalaya पर विजिट करें। अब होमपेज पर दिख रहे ‘HSSLC Result 2019’ लिंक पर क्लिक करें। आप बोर्ड के रिजल्ट पेज पर लैण्ड हो जाएंगे। यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई बाकी जानकारी भरें और “सबमिट” पर क्लिक करें। अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
पिछले साल, डॉन बॉस्को कॉलेज, टुरा के अरिने ए संगमा ने 500 में से 437 के कुल स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप किया था। कॉमर्स स्ट्रीम में लगभग 2,211 छात्र, आर्ट्स में 21,504, साइंस स्ट्रीम में 3650 पिछले साल HSSLC परीक्षा में शामिल हुए थे।