MBOSE HSSLC 12th Result 2018: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 12वीं की साइन्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे गुरुवार सुबह 10 बजे जारी किए गए। सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको MBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। तो चलिए जानते हैं नतीजे ऑनलाइन चेक करने का तरीका। सबसे पहले वेबसाइट http://www.results.mbose.in पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा पार्टनर वेबसाइट्स पर भी देखे जा सकते हैं।

वेबसाइट http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी आप नतीजे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट्स के साथ ही टॉप 10 रैंक होल्डर्स के नाम और मेरिट लिस्ट जारी की है। ऑनलाइन के अलावा आप रिजल्ट्स एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं एसएमएस पर नतीजे देखने का तरीका।

MBOSE HSSLC Science/Arts/Commerce Exam Result 2018 ऐसे देखें
12वीं साइन्स के छात्र टाइप करें- ‘MBOSE12S<space>ROLLNUMBER’ और 56263 पर इसे सेंड करें।
12वीं कॉमर्स के छात्र टाइप करें- ‘MBOSE12C<space>ROLLNUMBER’ और 56263 पर सेंड करें।
12वीं आर्ट्स के छात्र टाइप करें- ‘MBOSE12A<space>ROLLNUMBER’ और 56263 पर सेंड करें।