SSC GD Constable Marks: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के मार्क्स आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि परीक्षा का परिमाण पहले ही घोषित कर दिया गया था, लेकिन इसके मार्क्स अपलोड नहीं किए गए थे। ssc ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शारिरिक परीक्षा के लिए क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों के नाम पिछले सप्ताह वेबसाइट पर जारी कर दिए थे। अब वेबसाइट पर इस परीक्षा के मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
बता दें कि जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अगस्त 2018 से शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2018 थी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी 2019 में उपलब्ध हुए थे। साथ ही इसके लिए ऑनलाइन एक्जाम 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 के बीच आयोजित किए गए थे। बोर्ड पर शारिरिक परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए उम्मीदवरों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।
ज्ञात हो कि कमीशन जल्द ही फिजिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। शारिरिक परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार किसी भी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें। अपने लिखित परीक्षा के मार्क्स अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।