Manipur HSLC Result 2025 declared at manresults.nic.in: मणिपुर एचएसएलसी रिजल्ट 2025 आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (BSEM ) ने मणिपुर कक्षा 10वीं के परिणाम आज यानी 10 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जारी कर दिए।
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result Date 2025 Live
जो छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रोल नंबर ऑनलाइन दर्ज कर अपना मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम देख सकते हैं। लगभग 37,000 छात्र मणिपुर 10वीं रिजल्ट लिंक के एक्टिव होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए गए, जिसके तुरंत बाद वेबसाइट पर सीधा परिणाम लिंक सक्रिय हो गया।
बीएसईएम 10वीं परिणाम 2025 ऑनलाइन कैसे जांचें-
-सबसे पहले manresults.nic.in पर जाएं।
-अब ‘मणिपुर एचएसएलसी परिणाम 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर दर्ज करें जैसा कि आपके एडमिट कार्ड में बताया गया है।
-‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
-आपका 10वीं कक्षा का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड या प्रिंट करें।
आपकी मणिपुर एचएसएलसी 2025 मार्कशीट में क्या होगी जानकारी-
-छात्र का नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि
-विषयवार अंक और कुल अंक
-अंतिम परिणाम स्थिति (उत्तीर्ण/असफल)
-रिजल्ट चेक करते समय अपना मणिपुर एचएसएलसी एडमिट कार्ड 2025 अपने पास रखना सुनिश्चित करें। किसी भी -वेबसाइट में देरी की स्थिति में, कुछ मिनट प्रतीक्षा करें और पुनः प्रयास करें।