Manipur BSEM HSLC 10th Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने आज 18 मई, 2019 को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 41,000 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर अपने रिजल्‍ट देख सकते हैं। परीक्षाएं मार्च के महीने में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल लगभग 41,000 छात्र एचएसएलसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, जो देश भर के 96 केंद्रों पर फरवरी से मार्च तक आयोजित किया गया था।

पिछले साल, परिणाम 3 जून को घोषित किए गए थे। मणिपुर बोर्ड ने 20 फरवरी से 17 मार्च, 2018 तक परीक्षाएं आयोजित कीं। प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त हुईं। रिजल्‍ट आज शाम तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

Live Blog

Highlights

    06:21 (IST)19 May 2019
    पिछले साल के टॉपर

    इम्फाल के यहाबी मेहंगम ने 2018 कक्षा 10 की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत के साथ टॉप किया था। वहीं  दूसरे स्‍थान पर दो छात्र रहे थे। 

    23:53 (IST)18 May 2019
    प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 82.30% और सरकारी स्कूलों का 73.39% रहा रिजल्ट

    ओवरऑल रिजल्ट के बारे में बात करें तो इस साल मणिपुर बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 82.30 फीसदी रहा, जबकि सरकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 73.39 फीसदी रहा। वहीं अनुदानित स्कूलों के 62.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।

    23:03 (IST)18 May 2019
    पिछले साल रिजल्ट पर डालें एक नजर

    पिछले साल मणिपुर बोर्ड का परिणाम 25 मई को जारी किए गए थे। बीते साल 73.18 प्रतिशत छात्रों को मणिपुर बोर्ड 10वीं में सफलता मिली थी।

    22:20 (IST)18 May 2019
    ऐसे देखें रिजल्ट

    -आधिकारिक वेबासाइट bsem.nic.in पर जाएं।
    -Class 10 Result 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
    -अब अपना रोल नंबर और अन्‍य जानकारियां डालें।
    -रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

    21:58 (IST)18 May 2019
    जल्द दिया जाएगा यह सर्टिफिकेट

    मणिपुर बोर्ड जल्दी ही छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दे देगा। जानकारी के मुताबिक यह सर्टिफिकेट 21 मई को दिए जाएंगे।

    21:30 (IST)18 May 2019
    छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा

    इस बार बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं की बजाए छात्रों ने बाजी मारी है। परीक्षा में कुल 78.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं इस परीक्षा में 76.54 छात्राएं पास हुई हैं।

    21:16 (IST)18 May 2019
    तीसरे स्थान पर इस होनहार का कब्जा

    वहीं बोर्ड रिजल्ट में तीसरे स्थान पर मोइरंगथेम झूलंदिया देवी रही हैं। इन्होंने कुल 566 अंक प्राप्त किए हैं।

    20:43 (IST)18 May 2019
    दूसरे टॉपरों की लिस्ट यहां देखें

    सोफिया असीम और अरविंद मईबम संयुक्त रूप से परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। इन दोनों ने 567 अंक हासिल किए।

    20:02 (IST)18 May 2019
    टॉपर बनी यह छात्रा

    बोर्ड   ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर की इस साल की 10वीं की परीक्षा में टॉप स्थान भूमिका ने हासिल की है। भूमिका ने कुल 572 अंक प्राप्त किए हैं।

    19:27 (IST)18 May 2019
    निजी स्कूलों का रहा दबदबा

    रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद पता चला है कि मणिपुर में निजी स्कूलों के छात्रों का दबदबा रहा। दसवीं में निजी स्कूलों के कुल 82.30 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जबकि सरकारी स्कूलों में 53.77 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं।

    19:05 (IST)18 May 2019
    ईरान में हुआ था जन्म

    पूर्वोत्तर ईरान के निशापुर में 18 मई, 1048 को जन्मे उमर खैय्याम कई गणितीय और वैज्ञानिक खोजों के लिए जाने जाते हैं। उमर खैय्याम ने क्यूबिक इक्वेशन्स को सॉल्व करने के लिए एक सामान्य तरीका बनाया जहां उन्होंने कॉनिक्स के इंटरसेक्शन के जरिए जियोमेट्रिक सल्यूशन दिए।

    19:04 (IST)18 May 2019
    यह जिले रहे दूसरे नंबर पर

    उखरूल और कमजोंग जिले दूसरे नंबर पर रहे। इन जिलों में छात्रों का पासिंग पर्सेन्टेज 78.02 है।

    18:42 (IST)18 May 2019
    इन जिलों का प्रदर्शन रहा बेहतर

    थाउल और ककचिंग जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। इन जिलों में छात्रों का पासिंग पर्सेन्टेज 82.09 रहा है।

    17:57 (IST)18 May 2019
    इतने प्रतिशत छात्र हुए पास

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर ने दसवीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान कर दिया है। कुल 74.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

    17:30 (IST)18 May 2019
    आ गया रिजल्ट, यहां करें चेक

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने आज 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

    16:27 (IST)18 May 2019
    छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

    मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। करीब 35 हजार से ज्यादा छात्रों ने यह परीक्षाए दी थीं। अब इन सभी छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 

    16:03 (IST)18 May 2019
    किसी भी समय आ सकता है रिजल्ट

    मण‍िपुर बोर्ड भी 10वीं के नतीजे घोष‍ित करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in अथवा bsem.nic.in पर र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। बोर्ड की तरफ से र‍िजल्‍ट जारी करने की तारीख पहले ही बता दी गई थी लेकिन रिजल्‍ट किस समय आएगा इसकी जानकारी नहीं है। किसी भी समय मण‍िपुर बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी किया जा सकता है। इससे पहले मणिपुर बोर्ड ने 8 मई को कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया था।

    15:24 (IST)18 May 2019
    वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो तो ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

    परीक्षा के परिणाम अब से कुछ देर में आधिकारिक वे‍बसाइट पर जारी होने वाले हैं। ज्‍यादा लोड के कारण यदि वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो तो छात्र SMS के माध्‍यम से तथा मोबाइल ऐप्‍प पर अपना रोल नंबर रजिस्‍टर करके भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    15:09 (IST)18 May 2019
    इन वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्‍ट

    बोर्ड कुछ ही देर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने वाला है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in तथा bsem.nic.in पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    14:38 (IST)18 May 2019
    जानें मणिपुर बोर्ड के बारे में

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (BSEM) की स्थापना 1972 में हुई थी। वर्तमान में 786 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल (226 सरकारी, 103 सरकारी सहायता प्राप्त और 457 निजी) माध्यमिक स्तर के अंत में प्रमाणन के लिए बोर्ड से संबद्ध हैं। बोर्ड केवल 10 वीं कक्षा में अध्ययन किए गए पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा 10 के अंत में सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है।

    14:05 (IST)18 May 2019
    ये है रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

    रिजल्‍ट अब से कुछ देर में जारी होने वाला है। रिजल्‍ट जारी होते ही छात्र इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

    13:42 (IST)18 May 2019
    वेबसाइट पर जारी होने वाला है रिजल्‍ट

    13:25 (IST)18 May 2019
    BSEM HSLC 10th Result 2019: ये थे पिछले वर्ष के टॉपर

    2018 में, मणिपुर कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम में दूसरे स्‍थान पर दो छात्र थे। पटेल लाइरंजम और सूरजकांता इरेंगबम दोनों ने 95.33 प्रतिशत हासिल किए।

    13:16 (IST)18 May 2019
    BSEM HSLC 10th Result 2019: इतने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

    मणिपुर बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च 2019 तक राज्य भर में 96 केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं।

    12:58 (IST)18 May 2019
    BSEM HSLC 10th Result 2019: ये रहा है 12वीं का रिजल्‍ट

    इस साल, हाल ही में जारी मणिपुर बोर्ड कक्षा 12 में उत्तीर्ण प्रतिशत 73.83 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जिसमें नोनी जिले में सबसे अधिक 92.19 पास प्रतिशत थे, इसके बाद 83.14 प्रतिशत के साथ थौबल रहा।

    12:43 (IST)18 May 2019
    डालें पिछले वर्ष के रिजल्‍ट पर एक नज़र

    पिछले वर्ष, रिजल्‍ट 03 जून को घोषित किए गए थे। मणिपुर बोर्ड ने 20 फरवरी से 17 मार्च, 2018 तक 10वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं। निजी उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं 30 मार्च, 2018 को समाप्त हुईं। इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट 18 मई को जारी होने जा रहे हैं।

    12:24 (IST)18 May 2019
    इन विषयों के लिए हुई है परीक्षा

    मणिपुर बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट अब से कुछ देर में जारी होने वाले हैं। परीक्षा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित के साथ 03 लैंग्‍वेज के पेपर के लिए आयोजित की गई थी। 03 लैंग्‍वेज में अंग्रेजी भी शामिल है।

    12:13 (IST)18 May 2019
    इतने छात्रों का रिजल्‍ट हो रहा है जारी

    मणिपुर बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 41,000 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिनका रिजल्‍ट आज जारी होने वाला है। रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

    12:04 (IST)18 May 2019
    BSEM HSLC 10th results 2019: आज जारी होंगे रिजल्‍ट

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) आज 18 मई, 2019 को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर अपने रिजल्‍ट देख सकते हैं।